खुशखबरी: कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, ऐसे चेक करें नई रेट लिस्ट
काफी दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट आ रही हैं। लेकिन आज की बात करें तो फ़िलहाल पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं।
नई दिल्ली: काफी दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट आ रही हैं। लेकिन आज की बात करें तो फ़िलहाल पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं। अगर कल की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल के रेट में 17 पैसे और डीजल में 10 पैसे प्रति लीटर की कमी आई थी। आपको बता दें कि पिछले महीने पेट्रोल और डीजल की कीमत में रिकॉर्ड तेजी दौर शुरू हुआ था।
एक वेबसाइट के अनुसार, बुधवार 9 अक्टूबर दिल्ली में पेट्रोल 73.59 रुपये लीटर के पुराने स्तर पर बिक रहा है। वहीं डीजल 66.81 रुपये प्रति लीटर पर कायम है। कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव क्रमश: 76.23 रुपए, 79.20 रुपए और 76.44 रुपए के स्तर पर बना हुआ है। डीजल का रेट भी क्रमश: 69.17 रुपए, 70.03 रुपए और 70.58 रुपए के स्तर पर चल रहा है।
ये भी देखें:स्वामी चिन्मयानंद के मामले में पीड़िता का बयान दर्ज कराकर उसे वापस ले जाया गया
6 बजे सुबह बदलती हैं कीमतें
हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम घटते-बढ़ते रहते हैं। नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है।
ये भी देखें:फॉरेंसिक लैब में स्वामी चिन्मयानंद वॉइस सैंपल चेक करने के लिए लाया गया
ऐसे जाने अपने शहर का रेट
आप रोजाना अपने शहर के दाम ऐसे चेक कर सकते हैं। SMS के जरिए उपभोक्ता किसी विशेष रजिस्टर्ड नंबर पर एसएमएस भेजकर कीमतों के अपडेट की जांच कर सकते हैं और उन्हें वर्तमान मूल्य के बारे में मैसेज के माध्यीम से सूचित किया जाएगा। इंडियन ऑयल ग्राहक RSP<डीलर कोड> 92249 9 2249 को भेज सकते हैं। बीपीसीएल ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> 9223112222 पर भेजना होगा। एचपीसीएल ग्राहकों को HPPRICE<डीलर कोड> 9222201122 पर भेजना होगा।