PNB: नीरव के वकील का दावा- 2G, बोफोर्स की तरह खत्म हो जाएगा ये केस

Update:2018-02-20 18:00 IST

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए महाघोटाले को लेकर जांच एजेंसियों ने पड़ताल और तेज कर दी है। इसी क्रम में मंगलवार (20 फरवरी) को गीतांजलि और पीएनबी के 30 कर्मचारी मुंबई स्थित सीबीआई के दफ्तर पहुंचे। दूसरी तरफ, नीरव मोदी के वकील विजय अग्रवाल ने दावा किया है कि उनके मुवक्किल निर्दोष साबित होंगे।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई। इस याचिका में एसआईटी को सौंपने की मांग की गई है। फिलहाल सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बैंकिंग सेक्टर के इस सबसे बड़े घोटाले की जांच कर रहे हैं।

नीरव के वकील का दावा

दूसरी तरफ, नीरव मोदी के वकील विजय अग्रवाल ने दावा किया है कि उनके मुवक्किल निर्दोष साबित होंगे। अग्रवाल ने मंगलवार को कहा, कि '2जी और बोफोर्स की तरह ही यह केस भी ध्वस्त हो जाएगा। जांच एजेंसियां और मीडिया बस शोर मचा रहे हैं। कोर्ट के सामने कोई उन्हें दोषी साबित नहीं कर पाएगा। मुझे यकीन है कि नीरव मोदी कोर्ट में दोषी साबित नहीं होंगे।'



Tags:    

Similar News