नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर नीतीश ने मोदी सरकार को दी बधाई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नोटबंदी को कालेधन पर प्रभावकारी कदम बताते हुए बुधवार को इसके एक साल पूरे होने पर केंद्र सरकार को बधाई दी है। नीतीश ने बुधवार को ट्वीट किया, "नोटबंदी से काला धन पर प्रभावकारी कार्रवाई हुई है और बेनामी संपत्ति पर भी हमला शुरू हो गया है।";

Update:2017-11-08 16:27 IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नोटबंदी को कालेधन पर प्रभावकारी कदम बताते हुए बुधवार (8 को इसके एक साल पूरे होने पर केंद्र सरकार को बधाई दी है। नीतीश ने बुधवार को ट्वीट किया, "नोटबंदी से काला धन पर प्रभावकारी कार्रवाई हुई है और बेनामी संपत्ति पर भी हमला शुरू हो गया है।"



केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी लागू करने के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस, राजद सहित कई विपक्षी दल नोटबंदी को जनविरोधी करार देते हुए आज के दिन को 'काला दिवस' के रूप में मना रहे हैं, वहीं भाजपा आठ नवंबर को 'कालाधन मुक्ति दिवस' के रूप में मना रही है।

ये भी पढ़ें... नोटबंदी : लालू का NaMo पर NiNo अटैक, अपर्णा ने कहा- वक्त बताएगा

नोटबंदी का किया था समर्थन

उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार ने बिहार में महागठबंधन की सरकार रहने के बावजूद केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार के नोटबंदी के निर्णय का समर्थन किया था। इसके बाद इस कदम को लेकर महागठबंधन के सहयोगी दलों ने उनकी आलोचना की थी। बताया जा रहा है कि इसके बाद से ही महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस और जद (यू) में रार शुरू हो गया था, जिसका अंत महागठबंधन टूटने के बाद ही हुआ। इसके बाद नीतीश का जद (यू) राजग में शामिल हो गया।

-आईएएनएस

Tags:    

Similar News