NXT Conclave 2025: पीएम मोदी ने भारत की नीति पर साझा किया दृष्टिकोण, बोले- 'हमारी नीति नेता सेंट्रिक नहीं, नीति सेंट्रिक'

NXT कॉन्क्लेव 2025 में पीएम मोदी ने भारत की नीति पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि हमारे निर्णय नेता सेंट्रिक नहीं, बल्कि नीति सेंट्रिक हैं, जो देश के उज्जवल भविष्य को आकार देंगे।;

Update:2025-03-01 13:29 IST

PM Modi at NXT Conclave (Photo: Social Media)

NXT Conclave 2025: भारत मंडपम में आयोजित NXT कॉन्क्लेव 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती ताकत, नीतिगत निर्णयों और भविष्य की दिशा पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने सम्मेलन को 'नेता सेंट्रिक" के बजाय 'नीति सेंट्रिक' बताया, जिससे आने वाली पीढ़ी की दिशा तय होगी।

तीसरी बार सरकार बनाने का जनविश्वास

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के बारे में बात करते हुए कहा, कुछ महीने पहले भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव संपन्न किया, और 60 वर्षों में पहली बार किसी सरकार को लगातार तीसरी बार जनसमर्थन मिला। उन्होंने इसे पिछले 11 वर्षों में भारत की उपलब्धियों को बताया और विश्वास व्यक्त किया कि नया मीडिया चैनल देश की सच्ची कहानियों को बिना पूर्वग्रह के दुनिया तक पहुंचाएगा।

वोकल फॉर लोकल' से 'लोकल फॉर ग्लोबल' तक का सफर

प्रधानमंत्री ने भारत के 'वोकल फॉर लोकल' और 'लोकल फॉर ग्लोबल' विजन को प्रमुखता से प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज भारत के आयुष प्रोडक्ट्स, योग, सुपरफूड्स और श्रीअन्न (मिलेट्स) दुनिया भर में प्रसिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भारत अब दुनिया का सातवां सबसे बड़ा कॉफी निर्यातक बन चुका है, जिससे भारतीय कृषि और उद्यमिता को और मजबूती मिल रही है।

वैश्विक सम्मेलनों में भारत की अग्रणी भूमिका

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में भारत द्वारा फ्रांस में आयोजित AI समिट का जिक्र करते हुए कहा कि अगली बार भारत इस समिट की मेज़बानी करेगा। इसके अलावा, उन्होंने G20 शिखर सम्मेलन की सफलता और भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे की स्थापना को भारत के वैश्विक नेतृत्व की अहम उपलब्धियाँ बताई।

साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी ने 26 फरवरी को प्रयागराज में संपन्न एकता के महाकुंभ का उल्लेख करते हुए कहा कि इस आयोजन ने दुनिया को भारत की संगठन क्षमता और सांस्कृतिक एकता का परिचय दिया। उन्होंने कहा, दुनिया इस बात से हैरान है कि कैसे करोड़ों लोग एक अस्थायी शहर में एक पवित्र स्नान के लिए इकट्ठा होते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया अब भारत को समझना और जानना चाहती है, क्योंकि हर दिन यहां कुछ नया रिकॉर्ड बन रहा है और हर दिन कोई सकारात्मक खबर सामने आ रही है। उन्होंने मीडिया से अपील की कि वे भारत की सच्ची तस्वीर दिखाएं और कहा, हमें मेकअप की जरूरत नहीं है, भारत की वास्तविक उपलब्धियाँ ही इसकी सबसे बड़ी पहचान हैं।

Tags:    

Similar News