MP News: सुहागरात पर दुल्हन ने कर दिया ऐसा कांड, दूल्हे की हो गई बोलती बंद, फिर जो हुआ...

MP News: राजदीप को जब होश आया तो उसके घर वालों ने बताया कि उसकी पत्नी खुशी तिवारी गायब है तब उसके समझ में आया कि उसने जो दूध पीने को दिया था उसमें नशीला पदार्थ मिला दिया था। राजदीप ने ये बात घर वालों को बताई।

Report :  Network
Update:2024-12-16 12:29 IST

MP News ​​Chhatarpur (Pic:Social media)

MP News: दुल्हन ने सुहागरात पर अपने दूल्हे राजा के साथ ही ऐसा कारनामा कर दिया कि हर कोई दंग रह गया। दुल्हन ने सुहागरात पर दूल्हे को दूध पिलाया, लेकिन जो दूध उसने अपने दूल्हे को पिलाया उसमें नशीला पदार्थ डाल दिया था जिससे दूध पीते ही दूल्हा बेसुध हो गया और दुल्हन वहां से फरार हो गई, वह भी सोने-चांदी समेत आठ लाख का सामान लेकर। वहीं दूसरी तरफ अचेत अवस्था में पड़े दूल्हे को छतरपुर कि जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

यह मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वहीं दूल्हन का कहीं अता-पता नहीं है। लुटेरी दुल्हन का ये मामला अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

पुजारी ने तय कराया था रिश्ता

घटना 12 दिसंबर की रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के नैगुवां गांव निवासी राजदीप रावत (28) पुत्र अशोक रावत खेती-किसानी का काम करता है। कुछ दिन पहले ही गांव के ही राम जानकी मंदिर के पुजारी सुकन पाठक ने राजदीप की शादी उत्तर प्रदेश के चरखारी की रहने वाली खुशी तिवारी के साथ तय कराई थी।

मंदिर में हुई थी शादी

राजदीप रावत की मानें तो 11 दिसंबर को कुलवारा राम जानकी मंदिर में ही उसकी और खुशी तिवारी की शादी धूमधाम से हुई थी और 12 दिसंबर को सुबह खुशी तिवारी दूल्हन बनकर उसके घर आई और उसी दिन उसकी सुहागरात थी। जब रात में राजदीप अपने कमरे में पत्नी से मिलने गया तो वहां खुशी सामान्य हालत में बैठी थी। उसने राजदीप को एक गिलास में पहले दूध पीने के लिए दिया और राजदीप उस दूध को पी गया, दूध पीते ही राजदीप का सिर चकराने लगा और वह पांच मिनट के अंदर ही बेहोश होकर बिस्तर गिर पड़ा। इस दौरान दुल्हन वहां से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई। जब दूल्हे को होश आया तो उसने खुद को छतरपुर जिला अस्पताल में पाया जहां वह एडमिट था।

8 लाख के जेवरात एवं अन्य सामान लेकर हो गई चंपत

राजदीप को जब होश आया तो उसके घर वालों ने बताया कि उसकी पत्नी खुशी तिवारी गायब है तब उसके समझ में आया कि उसने जो दूध पीने को दिया था उसमें नशीला पदार्थ मिला दिया था। राजदीप ने ये बात घर वालों को बताई। बाद में पता चला कि खुशी तिवारी उसके घर से 25 हजार रुपए कैश और करीब 8 लाख के सोने चांदी के जेवर, कपड़े व अन्य समान लूट कर फरार हो गई है। यही नहीं दूल्हे का मोबाइल भी वो अपने साथ लेकर चली गई।

गांव में फैली सनसनी

यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि खुशी तिवारी ने इस तरह की घटनाओं को कहीं पहले भी तो अंजाम नहीं दिया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों से बचने के लिए परिवार को सतर्क रहना चाहिए और विवाह से पहले सही तरीके से जांच-पड़ताल करनी चाहिए थी।

ममेरे भाई ने पहुंचाया अस्पताल

राजदीप के ममेरे भाई श्याम पाठक ने बताया कि सुबह राजदीप अपने कमरे में बेहोश मिला। इस दौरान भाभी वहां नहीं थीं। कमरे में पूरा सामान बिखरा पड़ा था। हम लोग तत्काल राजदीप को नौगांव अस्पताल ले गए। जहां से डाक्टरों ने उसे छतरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

शादी के लिए कुल गुरू ने लिए थे 1.60 लाख

राजदीप ने बताया कि यह शादी उनके कुलगुरु सुकन पाठक ने तय करवाई थी, जिसके बदले में उन्हें 1.60 लाख रुपये दिए गए थे। राजदीप का आरोप है कि इस पुरी घटना में सुकन पाठक भी शामिल हैं और उन्हीं की मिलीभगत से यह घटना हुई है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

राजदीप के परिवार ने 15 दिसंबर को पुलिस में मामला दर्ज करवाया। नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News