PM मोदी पर टिप्पणी के बाद ओवैसी ने इमरान को दिया करारा जबाब, कही ये बड़ी बात...
इमरान खान के इस टिप्पणी पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी पलटवार किया है। ओवैसी ने ट्वीट में लिखा है कि पाकिस्तानी संविधान के मुताबिक केवल मुस्लिम ही राष्ट्रपति बनने की योग्यता रखता है। भारत ने विभिन्न शोषित समुदायों के राष्ट्रपति देखे हैं। यह सही समय है जब साहब अल्पसंख्यक अधिकारों और समावेशी राजनीति के बारे में हमसे सीखें।
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के भारत में डरने वाले बयान को आधार बनाकर पाक इमरान खान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे नरेंद्र मोदी को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों से कैसा व्यवहार करते हैं। भारत के आंतरिक मामलों में पाक पीएम के इस बयान के आने के बाद नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि उन्हें अपने देश से संबंधित मुद्दों पर बात करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें— राम मंदिर निर्माण की मांग करने वाले महंत परमहंस दास को मिली जान से मारने धमकी
एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर टिप्पणी करते हुए कहा,'मुझे लगता है कि मिस्टर खान को सिर्फ उन मुद्दों पर ही बात करनी चाहिए जो उनके देश से संबंधित हैं, न कि उन मुद्दों पर जिनका उनसे वास्ता ही नहीं है। हम पिछले 70 सालों से एक लोकतंत्र हैं और जानते हैं कि हमें अपनी देखभाल कैसे करनी है।'
ये भी पढ़ें— CBSE EXAMS 2019: बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखें, यहां से देखें टाइम टेबल
इमरान खान के इस टिप्पणी पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी पलटवार किया है। ओवैसी ने ट्वीट में लिखा है कि पाकिस्तानी संविधान के मुताबिक केवल मुस्लिम ही राष्ट्रपति बनने की योग्यता रखता है। भारत ने विभिन्न शोषित समुदायों के राष्ट्रपति देखे हैं। यह सही समय है जब साहब अल्पसंख्यक अधिकारों और समावेशी राजनीति के बारे में हमसे सीखें।
ये भी पढ़ें— गन्ना मिल मालिकों को योगी की चेतावनी, राम मंदिर पर दिया ये बड़ा बयान
गौरतलब है कि बुलंशहर हिंसा का जिक्र करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि आज के परिवेश में एक पुलिस इंस्पेक्टर से ज्यादा कीमती गाय की जान है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बच्चों की सुरक्षा की फिक्र होती है।