India-Pakistan Border: पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में BSF ने पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया
India-Pakistan Border: बीएसएफ के मुताबिक क्षेत्र में घने कोहरे के कारण पिछले कुछ दिनों में हथियारों और हेरोइन भारतीय क्षेत्र में भेजने के लिए सीमापार से ड्रोन की गतिविधियों में काफी वृद्धि हुई है।
India-Pakistan Border: बीएसएफ के जवानों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जवानों ने पंजाब के फिरोजपुर जिले में भारत पाकिस्तान सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। पाकिस्तान से आए ड्रोन के हिस्से को आज सुबह गुरुवार को बरामद किया गया। इससे पहले कल यानी कि 21 नवंबर 2022 को सीमा सुरक्षा बलों के जवानों ने अमृतसर जिलें में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था। जिसके बाद 4 किलो हेरोइन उस ड्रोन से बरामद की गई थी।
बीएसएफ के मुताबिक क्षेत्र में घने कोहरे के कारण पिछले कुछ दिनों में हथियारों और हेरोइन भारतीय क्षेत्र में भेजने के लिए सीमापार से ड्रोन की गतिविधियों में काफी वृद्धि हुई है। हमने गश्त और नाकेबंदी बढ़ा दी है। बीएसएफ के जवान तस्करों के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए तैयार हैं। उन्होने कहा कि अमृतसर, तरनतारन और फाजिल्का जिलों में विशेष रुप से रात और सुबह के समय ड्रोन की गतिविधियां दर्ज की गई हैं।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए भारत में हथियार और ड्रग्स भेजने की कोशिश की गई है। इससे पहले 6 दिसंबर की रात सीमावर्ती तरनतारन जिले में बीएसएफ के जवानों ने सीमा पार से आए एक ड्रोन को रोका था। इस दौरान जवानों ने सर्च ऑपरेशन में हेरोइन की खेप जब्त की थी। बीएसएफ ने तरनतारन में कालिया गांव के पास भारतीय क्षेत्र से हेरोइन का दो किलो से अधिक का एक संदिग्ध पैकेट बरामद किया था। इसके अलावा अमृतसर बॉर्डर पर रोड़ांवाला गांव के पास बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था। ड्रोन से दो किलो हेरोइन और 100 ग्राम अफीम बरामद हुई थी। जांच में पाया गया कि ड्रोन चीन निर्मित था। सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान ऐसे ही कई मौकों पर तस्करों के प्रयास को नाकाम कर चुके हैं।