13 साल पहले हुआ था पाकिस्तानी कलाकार के साथ रेप, अब कर रहे #metoo का सपोर्ट

पाकिस्तान के मसहूर फिल्म निर्माता जमशेद महमूद उर्फ जामी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उनके साथ 13 साल पहले रेप किया गया था।;

Update:2019-10-22 10:36 IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के मसहूर फिल्म निर्माता जमशेद महमूद उर्फ जामी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उनके साथ 13 साल पहले रेप किया गया था। उस समय वो किसी मीडिया टाइकून के हवस के शिकार बने थे। 20 अक्टूबर 2019 रविवार को जामी ने अपनी इस दर्द भरी आपबीती को सोशल मीडिया के पर बयां किया।

ये भी देखें:होगी भारी बारिश: मौसम विभाग की कड़ी चेतावनी, यहां बाढ़ का खतरा

#metoo अभियान को किया सपोर्ट

सिलसिलेवार ट्वीट्स में पाक कलाकार ने बताया कि आखिर वह क्यों #metoo अभियान का मुखर होकर सुपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने लिखा- मुझे पता है कि मीटू के पीड़ित कैसा महसूस करते हैं। वह भी तब, जब मीडिया का कोई बड़ा नाम या फिर एक 'दानव' बुरी तरह पीड़ित का रेप करे।

उन्होंने लिखा, ''13 साल बीत चुके हैं। मैं खुद को कोसता हूं कि आखिर मैंने उस शख्स की आंखें क्यों नहीं नोंच ली थीं। मैंने रेप के बारे में कुछ लोगों को बताया भी था, पर उन्होंने यकीन ही नहीं किया। मैंने कई बार अपनी आपबीती सुनाई, पर उन्होंने मुझे ही गलत बता दिया।''

जामी के साथ हुए उसक हादसे के बाद उन्हें थेरेपी का सहारा भी लेना पड़ा था। पाक कलाकार, ''मैंने अगा खां में छह माह थेरेपिस्ट के साथ बिताए थे और दवाइयां लेने के साथ कुछ माह आराम किया था।''

ये भी देखें:योगी कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

कुछ समय पहले यहां एक छात्रा ने लगाया था एक टीचर पर आरोप

आपको बता दे, पाकिस्तान के लाहौर में चंद दिन पहले एक छात्रा ने शिक्षक पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद शिक्षक ने खुदकुशी कर ली थी। जामी ने इस मामले का जिक्र करते हुए कहा, ''मैं ये सब अब इसलिए लिख रहा हूं, क्योंकि #metoo खतरे में है और मैं अपने कड़वे अनुभव साझा करने के लिए तैयार हूं।''

जामी के अनुसार, जिस आरोपी ने उनका रेप किया था, वह पाकिस्तानी मीडिया में बड़ा नाम है। यही वजह है कि फिल्मकार के खुलासे के कुछ वक्त सभी पाकिस्तानी मीडिया ने इस मसले पर स्टोरी/खबरें हटा लीं।

ये भी देखें:टीम इंडिया का दिवाली गिफ्ट, साउथ अफ्रीका को एक पारी और 202 रन से धोया

जामी ने इसी को लेकर सवाल किया, ''हर चैनल ने एक ही वक्त पर स्टोरी हटा ली। इसमें कोई दिक्कत नहीं है। यह वही ताकत (आरोपी) है, जिसकी मैं बात कर रहा था। आखिरकार सच की तलाश करने वाले कहां हैं?''

Tags:    

Similar News