फिर बढ़ी कीमतें, पेट्रोल 89 पैसा और डीजल 86 पैसा प्रति लीटर हुआ महंगा

दिवाली के पहले बढ़ाई गई कीमतों के बाद नवंबर में पहली बार तेल कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। तेल कंपनियों ने शनिवार को एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं। पेट्रोल की कीमत में 89 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 86 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

Update:2016-11-05 22:49 IST

नई दिल्ली: दिवाली के पहले बढ़ाई गई कीमतों के बाद नवंबर में पहली बार तेल कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। तेल कंपनियों ने शनिवार को एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं। पेट्रोल की कीमत में 89 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 86 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

नई दरें शनिवार रात 12 बजे से लागू होंगी। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 66.70 रुपए प्रति लीटर और डीजल 55.90 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा। वहीं लखनऊ में पेट्रोल के रेट 69.36 से बढ़कर 70.29 रुपए प्रति लीटर हो गए जबकि डीजल 56.78 की जगह 57.66 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल, डीजल की कीमत और डॉलर के मुकाबले रुपए का गिरता स्तर इसका कारण बताया गया है।

बता दें कि इसके पहले 15 अक्टूबर को तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 1.34 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी जबकि डीजल में 2.37 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था। गौरतलब है कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का निर्धारण तेल कंपनियां करती हैं। सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर महीने की पहली तारीख से 16 तारीख के बीच औसत तेल कीमत और विदेशी दर के आधार पर कीमते तय करती हैं।

Tags:    

Similar News