दिल्ली: IIT के हॉस्टल में ph.D की छात्रा ने की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी

आईआईटी कैंपस के अंदर पीएचडी की छात्रा मंजुला देवक (28) ने अपने कमरे मे पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मंजुला का शव कैंपस के अपार्टमेंट में मिली।;

Update:2017-05-31 11:59 IST

नई दिल्ली: आईआईटी कैंपस के अंदर पीएचडी की छात्रा मंजुला देवक (28) ने अपने कमरे मे पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस को मंजुला का शव कैंपस के अपार्टमेंट में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है।

क्या है मामला?

-दिल्ली आईआईटी कैंपस में बने हॉस्टल में रह रही 28 वर्षीय मंजुला देवक वाटर रिसोर्स में रिसर्च कर रही थी।

-मृतिका शादीशुदा थी, और उसका परिवार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहता है।

-मंजुला नालंदा अपार्टमेंट के फ्लैट्स नंबर 413 में रह रही थी।

-मंजुला की शादी 2013 में वाटर रिसोर्सेस के स्टूडेंट रहे रितेश विरहा से हुई थी।

-पुलिस के मुताबिक, छात्रा का शव मंगलवार शाम 7.40 बजे पंखे से लटका मिला, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

-छात्रा के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है। साथ ही मंजुला के दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है।

-पुलिस के मुताबिक, केस की जांच सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट करेंगे।

 

Tags:    

Similar News