PM Modi Popularity: पीएम मोदी की लोकप्रियता बरकरार, 76% अप्रूवल रेटिंग के साथ दुनिया में हैं टॉप पर

PM Modi Popularity: ग्लोबल लीडर्स की अप्रूवल रेटिंग लिस्ट में इस साल लगातार चौथी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा अप्रूवल रेटिंग मिली है।

Written By :  Krishna Chaudhary
Update:2023-12-09 08:37 IST

PM Modi Popularity (Photo : Scoial Media)

PM Modi Popularity. तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को मिली बड़ी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता के बीच लोकप्रियता को लेकर नए सिरे से चर्चाओं का बाजार गरम है। लगभग10 साल से सत्ता में विराजमान किसी नेता को लेकर लोगों के बीच इतनी लोकप्रियता राजनीतिक पंडितों को भी हैरान कर रहा है। देश का विपक्ष इस मामले में प्रधानमंत्री का विकल्प अभी तक नहीं खोज पाया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पीएम मोदी की लोकप्रियता का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है।

अमेरिकी कंसल्टिंग फर्म मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से एक सर्वे प्रकाशित की गई है, जिसमें वैश्विक नेताओं की ताजा अप्रूवल रेटिंग लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टॉप पर हैं। ग्लोबल लीडर्स की अप्रूवल रेटिंग लिस्ट में इस साल लगातार चौथी बार उन्हें सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है। उन्हें 76% अप्रूवल रेटिंग मिली है। इससे पहले सितंबर और अप्रैल में भी इतने ही रेटिंग के साथ वे शीर्ष पर थे। फरवरी में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 78% दर्ज की गई थी।

अन्य नेता पीएम मोदी से काफी पीछे

लिस्ट में शामिल दुनिया के अन्य राष्ट्राध्यक्ष पीएम नरेंद्र मोदी से काफी पीछे हैं। उनके और प्रधानमंत्री मोदी के बीच भारी अंतर है। अमेरिकी फर्म के मुताबिक, भारतीय प्रधानमंत्री के बाद दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता यूएस के पड़ोसी मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर हैं, जिनकी अप्रूवल रेटिंग 66% है। तीसरे स्थान पर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट हैं, जिन्हें 52% रेटिंग मिली है।

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा 49 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। दुनिया के सबसे ताकतवर राजनेता माने जाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति सूची में सातवें स्थान पर काबिज हैं। उनकी अप्रूवल रेटिंग 40 प्रतिशत है। जो कि मार्च के बाद उनकी सर्वोच्च रेटिंग है। अगले साल भारत की तरह यूएस में भी चुनाव होने हैं।

सर्वे ने कनाडाई पीएम ट्रूडो को दिया बड़ा झटका

इस सर्वे ने अमेरिका के एक और पड़ोसी और हाल फिलहाल में भारत से टकराव की वजह से सुर्खियों में रहने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। ट्रूडो को 10 शीर्ष नेताओं में सबसे अधिक डिस्प्रूवल रेटिंग मिला है। यह 58 प्रतिशत है। इसके बाद पीएम मोदी से नजदीकियों की वजह से भारतीय मीडिया में छाई रहने वाली इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी हैं, जिनकी डिस्प्रूवल रेटिंग 52 प्रतिशत है।


बात करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तो उनकी डिस्प्रूवल रेटिंग 18 प्रतिशत है। अमेरिकी कंसल्टिंग फर्म मॉर्निंग कंसल्ट ने दुनिया के 22 नेताओं की लोकप्रियता पर यह सर्वेक्षण 6 से 12 सितंबर 2023 के बीच किया था।

Tags:    

Similar News