PM नरेंद्र मोदी ने BSF को दी स्थापना दिवस की बधाई, किया ट्विट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को उसके स्थापना दिवस पर बधाई दी और कहा कि देश को इस (बीएसएफ) पर गर्व है। मोदी ने बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों का अभिवादन करते हुए कहा, "बीएसएफ साहस और देश के लिए बेहतरीन सेवा का उदहरण है।"

Update:2017-12-01 11:43 IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को उसके स्थापना दिवस पर बधाई दी और कहा कि देश को इस (बीएसएफ) पर गर्व है।

मोदी ने बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों का अभिवादन करते हुए कहा, "बीएसएफ साहस और देश के लिए बेहतरीन सेवा का उदहरण है।"



उन्होंने कहा, "वे सीमाओं के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं और दुर्घटनाओं जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों में हमारी रक्षा करते हैं। हमें बीएसएफ पर गर्व है।"

एक दिसंबर 1965 को स्थापित हुआ बीएसएफ एक अर्धसैनिक बल है, जो भारत की सीमाओं की रक्षा के लिए तत्पर है।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News