Gujarat : PM मोदी- 'देश के किसानों दिक्कत न हो, इसका रखा ख्याल', नैनो यूरिया लिक्विड प्लांट का किया उद्घाटन

पीएम ने आज राजकोट (Rajkot) के अटकोट में नवनिर्मित मातुश्री केडीपी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। अस्पताल उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं ।

Written By :  aman
Update: 2022-05-28 13:45 GMT

PM Narendra Modi 

PM Narendra Modi Gujarat Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार, 28 मई को गुजरात दौरे पर हैं। पीएम ने आज राजकोट (Rajkot) के अटकोट में नवनिर्मित मातुश्री केडीपी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल (Matushri KDP Multispeciality Hospital) का उद्घाटन किया। अस्पताल उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं । बता दें कि, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी का ये दौरा अहम माना जा रहा है।

गौरतलब है कि, पटेल सेवा समाज की तरफ से इस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण हुआ है। पीएम मोदी ने अस्पताल के उद्घाटन के बाद पाटीदार समाज की जनसभा को भी संबोधित किया। इस मौके पर पीएम के साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल (Gujarat CM Bhupendra Patel), पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani), गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल (CR Patil), केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम भाई रूपाला (Purushottam Bhai Rupala) आदि मौजूद रहे।

'नैनो यूरिया लिक्विड प्लांट' का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा, कि 'आज आत्मनिर्भर कृषि के लिए देश पहले 'नैनो यूरिया लिक्विड प्लांट' (Nano Urea Liquid Plant) का उद्घाटन करते हुए मैं विशेष आनंद की अनुभूति कर रहा हूं। अब यूरिया की एक बोरी की जितनी ताकत है, वो एक बोतल में समाहित है। नैनो यूरिया की करीब आधा लीटर बोतल, किसान की एक बोरी यूरिया की जरूरत को पूरा करेगी। 7-8 साल पहले तक हमारे यहां ज्यादातर यूरिया खेत में जाने की बजाए कालाबाजारी का शिकार हो जाता था। किसान अपनी जरूरत के लिए लाठियां खाने को मजबूर हो जाता था। हमारे यहां बड़ी फैक्ट्रियां भी नई तकनीक के अभाव में बंद हो गई।'

'ये आप के ही संस्कार हैं'

पाटीदार समाज की जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'ये आप के ही संस्कार हैं। पूज्य बापू और सरदार पटेल की इस पवित्र धरती के संस्कार हैं कि आठ साल में गलती से भी ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे आपको या देश के किसी नागरिक को अपना सिर झुकाना पड़े।' उन्होंने कहा, 'आज जब गुजरात की धरती पर आया हूं, मैं सिर झुकाकर गुजरात के सभी नागरिकों का सादर अभिनंदन करना चाहता हूं।'

मातृभूमि की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'आपने मुझे जो संस्कार और शिक्षा दी। समाज में जीने की जो बातें सिखाई, उसी की बदौलत मैंने मातृभूमि की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी है।' उन्होंने कहा, केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार राष्ट्र सेवा के आठ साल पूरे कर रही है। इन वर्षों में हमने देश के गरीब की सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को प्राथमिकता दी।'

किसानों और मजदूरों के बैंक खाते में पैसा जमा किया

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'हमारी सरकार ने 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मंत्र पर चलते हुए देश के विकास को नई गति दी।' उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने माता-बहनों के जनधन बैंक खाते (Jan Dhan Bank Accounts) में सीधे पैसे जमा किए। वहीं, किसानों और मजदूरों के बैंक खाते में पैसा जमा किया। हमारी सरकार ने मुफ्त गैस सिलेंडरों (Free Gas Cylinders) की भी व्यवस्था की। हमारे इस प्रयास से आज गरीब की रसोई चलती है।'

गरीबों की सरकार सेवा कर रही है

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'आज देश में गरीबों की सरकार उनके लिए काम कर रही है। हमारी सरकार गरीबों की सेवा में जुटी है। उन्हें सशक्त करने के सतत प्रयास किए जा रहे हैं। यह पूरा देश देख रहा है।'

... तो भेदभाव भी खत्म हो जाता है

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'हाल में हमने 100 साल के सबसे बड़े 'संकट काल' का भी सामना किया। देश में महामारी शुरू हुई तो, गरीब के सामने खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हुई। हमने देश के अन्न भंडार खोल दिए। हमारी सरकार सुविधाओं को शत-प्रतिशत देश के नागरिकों तक पहुंचाने के अभियान चला रही है। उन्होंने कहा, जब मकसद हर नागरिक तक सुविधाएं पहुंचाने का होता है, तो भेदभाव भी खत्म हो जाता है। ऐसे में भ्रष्टाचार की गुंजाइश भी नहीं रहती।' 

बापू और पटेल के सपनों का भारत 

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, कि 'इन आठ सालों में हमने बापू और सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाने की दिशा में ईमानदारी से प्रयास किया। उन्होंने कहा, बापू एक ऐसा भारत चाहते थे जहां गरीबों, दलितों, पीड़ितों, शोषितों, आदिवासियों, महिलाओं को सशक्त करने के प्रयास हों। बापू चाहते थे ऐसा देश बने जहां स्वच्छता और स्वस्थ जीवन का एक तरीका बने, जिसकी आर्थिक व्यवस्था में स्वदेशी का समाधान हो। हमने उस दिशा में काम किया।'

200 बिस्तर वाले अस्पताल का उद्घाटन 

प्रधानमंत्री मोदी ने आज राजकोट के जसदान तालुका के अटकोट गांव में 40 करोड़ की लागत से 200 बेड वाले मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की सौगात दी। इस मौके पर, अस्पताल के प्रबंधक न्यासी डॉ. भरत बोघारा ने बताया, कि '200 बिस्तरों वाला केडी पर वाडिया मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल राजकोट-भावनगर राजमार्ग पर स्थित है। बोघारा ने बताया, इस अस्पताल से राजकोट, बोटाद, अमरेली सहित आसपास के अन्य जिलों के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को फायदा मिलेगा।'

'सहकार से समृद्धि कार्यक्रम' में ये बोले

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने गुजरात के गांधीनगर (Gandhinagar) में 'सहकार से समृद्धि कार्यक्रम' को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम ने कहा, कि 'आज हम सहकार से समृद्धि की चर्चा कर रहे हैं। सहकार गांवों के स्वावलंबन का भी बहुत बड़ा माध्यम है। इसमें आत्मनिर्भर भारत की ऊर्जा है।

गांवों का आत्मनिर्भर होना बेहद जरूरी

पीएम मोदी ने कहा, 'आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat) के निर्माण के लिए गांवों का आत्मनिर्भर होना बेहद जरूरी है। इसलिए पूज्य बापू और सरदार पटेल ने हमें जो रास्ता दिखाया, उसके अनुसार हम 'मॉडल कॉपरेटिव विलेज' (Model Cooperative Village) की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।'

Tags:    

Similar News