6 साल की बच्ची से मिले PM, हार्ट सर्जरी के लिए लिखा था मोदी को लेटर

Update: 2016-06-26 08:36 GMT

[nextpage title="next" ]

पुणे: पीएम मोदी शनिवार को पुणे में छह साल की वैशाली यादव से भी मिले, जिसने अपने हार्ट का ऑपरेशन कराने के लिए पीएम को लेटर लिखे थे। पीएम ऑफिस ने उसके लेटर पर तत्काल कार्रवाई की और उसकी मदद की।

-स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को शुरू करने पुणे आए पीएम से वैशाली को मिलने का मौका मिला।

-पीएम ने वैशाली को चॉकलेट दी और उससे मराठी में बात की।

ये भी पढ़ें...कालाधन रखने वालों को PM का अल्‍टीमेटम, 30 सितंबर तक करो घोषणा

नीचे की स्लाइड में पढ़ें पीएम का ट्वीट...

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

पीएम ने वैशाली के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की। पीएम ने कहा, वैशाली ने अपने ऑपरेशन के बाद मुझे एक भावुक लेटर लिखा जो मुझे हमेशा याद रहेगा। इस बच्ची की मदद कर सका, इसको लेकर खुशी है।

ये भी पढ़ें...दिल में था छेद, 6 साल की बच्ची ने PM मोदी को लिख दी चिट्ठी, बच गई जान

-वैशाली के दिल में छेद था, इसलिए उसे ऑपरेशन की जरूरत थी।

-पीएम ऑफिस ने पुणे जिला प्रशासन के जरिए वैशाली की मदद की थी।

-जून के पहले सप्ताह में पुणे के एक हॉस्पिटल में उसका सफल ऑपरेशन किया गया।

[/nextpage]

Tags:    

Similar News