नई दिल्ली: पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के ग्राम प्रधानों से सोमवार को दिल्ली में मुलाकात की। पीएम ने 90 ग्राम प्रधानों को दिल्ली में 'स्नेह मिलन' के लिए बुलाया था। मोदी ने ट्वीटर के जरिए एक तस्वीर भी डाली है जिसमे वह ग्राम प्रधानोंों के साथ बात-चीत करतेे दिखाई दे रहे हैं।
Urged Pradhans to work towards total vaccination, zero school dropouts, cleanliness & ending girl child discrimination in their villages.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 8, 2016
मोदी ने प्रधानों से किया आग्रह
पीएम ने प्रधानों को संपूर्ण टीकाकरण, स्कूल छोड़ने की घटनाएं रोकने, बालिका भेदभाव समाप्त करने और गांवों में स्वच्छता के लिए काम करने का आग्रह किया।
Had a very good interaction with Village Pradhans from Varanasi. We spoke on several issues. https://t.co/OqlMTx7iKo
— Narendra Modi (@narendramodi) August 8, 2016
प्रधानों ने जताई खुशी
-पीएम मोदी से मिलने के बाद वाराणसी के प्रधानों ने खुशी जाहिर की।
-ग्राम प्रधानों के इस समूह ने बेटी के जन्म होने पर एक वृक्ष लगाकर जश्न मनाने की इच्छा जताई।
-पीएम से मिलने के बाद सभी प्रधानों से संसद की कार्यवाही देखी और दिल्ली की सैर भी की।