PM बोले- नोटबंदी इंडियन इकॉनमी के लिए 'गेमचेंजर', लोग ब्लैक मनी बाहर लाने को मजबूर

Update: 2016-12-29 22:36 GMT

नई दिल्ली: नोटबंदी के ऐलान के बाद पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी ने मीडिया को इंटरव्यू दिया है। इंडिया टुडे को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पीएम मोदी ने नोटबंदी को इंडियन इकॉनमी के लिए गेमचेंजर बताया। उन्होंने नोटबंदी को ब्लैक मनी, करप्शन, आतंकवाद और नकली नोटों के खिलाफ सीधा हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि यह फैसला उन्होंने कुछ समय के अप्रत्याशित लाभ के लिए नहीं बल्कि लंबी अवधि के संरचनात्मक बदलाव को देखते हुए लिया है।

40 साल पहले ही ले लिया जाना चाहिए था नोटबंदी का फैसला

-पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी का फैसला 40 साल पहले ही ले लिया जाना चाहिए था।

-उन्होंने कहा कि इस फैसले से सभी भ्रष्ट लोग ब्लैक मनी बाहर लाने के लिए मजबूर हुए हैं।

-चाहे वह भ्रष्ट नेता हो, नौकरशाह हो, कारोबारी हो या कोई और हो।

यह भी पढ़ें ... नोटबंदी के बाद नए साल के पहले मोदी दे सकते हैं देश के नाम संदेश, किसानों के लिए होगा बड़ा ऐलान

नोटबंदी से बैंकों में आए पैसों से अर्थव्यवस्था मजबूत हुई

-पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी से बैंकों में आए पैसों से अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।

-उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य अर्थव्यवस्था और समाज को ब्लैक मनी की गंदगी से मुक्त कराना है।

-नोटबंदी के बाद बार-बार नियमों में बदलाव से जुड़े सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्ट लोग बच निकलने का रास्ता निकालते हैं।

-यही करण है कि उनके बचने के रास्तों को बंद करने के लिए बार-बार नियमों में बदलाव हुए।

-उन्होंने ऐसे लोगों को लेकर कहा कि तू डाल-डाल मैं पात-पात।

-अगर आपके इरादे ईमानदार और स्पष्ट हैं तो नतीजा सबको दिखेगा।

-मेरे आलोचक जो भी कहें, मैं इससे कोई व्यक्तिगत लाभ नहीं देख रहा, यह लोगों के हित में है।

यह भी पढ़ें ... PM मोदी ने की नीति आयोग के साथ मीटिंग, बताए पहले बजट पेश करने के फायदे

मैं दोनों सदनों में बोलना चाहता था

-पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने संसद को चलाने की भरपूर कोशिश की।

-फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने कांग्रेस से कई मौकों पर डिबेट और संसद को चलने देने की अपील की।

-मैंने भी सदन की कार्यवाही में भाग लेने का उन्हें आश्वासन दिया।

-मैं दोनों सदनों में बोलना चाहता था।

-मगर कांग्रेस की तरफ के उचित बहस की जगह सदन की कार्यवाही को पटरी से उतारने का ठोस प्रयास किया गया।

-पीएम ने राजनीतिक दलों के चंदे को लेकर भी सुधार की जरूरत पर जोर दिया।

Tags:    

Similar News