PM मोदी का शहडोल दौरा स्थगित, खराब मौसम बनी वजह, भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को दिखाते हरी झंडी
PM Modi Shahdol Visit : पीएम मोदी का 27 जून को होने वाला शहडोल दौरा स्थगित हो गया है। खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी शहडोल नहीं जाएंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ये जानकारी दी।;
PM Modi Shahdol Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का मंगलवार (27 जून) को होने वाला शहडोल दौरा स्थगित हो गया है। खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी अब शहडोल नहीं जाएंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी दी।
आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (27 जून) को एक दिवसीय दौरे पर 'देश की हृदय स्थली' मध्यप्रदेश जाने वाले थे। मगर, भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर भोपाल में रोड शो (Road Show in Bhopal) और शहडोल दौरा (PM Modi Shahdol Visit) स्थगित कर दिया गया है। भोपाल में प्रधानमंत्री दो वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाते। जिसके बाद बीजेपी बूथ विस्तारक कार्यक्रम में भी हिसस लेते। इस बीच, भोपाल में राजभवन से पुलिस कंट्रोल रूम तक पीएम मोदी के प्रस्तावित रोड शो में मौसम ने खलल डाला और रोड शो स्थगित कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें, दो महीने में ये दूसरा मौका है जब प्रधानमंत्री का रोड शो भोपाल में रद्द हुआ है।
क्या कहा CM शिवराज सिंह ने?
इस संबंध में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कि '27 जून को भारी बरसात की संभावनाओं के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी जी का शहडोल का कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है। हजारों की तादाद में जनता का समर्थन लालपुर (Lalpur, MP) में उमड़ने वाला था। भारी बारिश के पूर्वानुमान की वजह से माननीय प्रधानमंत्री जी नहीं चाहते कि लोगों को किसी तरह की परेशानी हो। अगर, भारी बारिश हुई तो जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसे देखते हुए दौरा स्थगित किया जा रहा है।'
कल 27 जून को भारी बारिश की संभावना के कारण माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का लालपुर और पकरिया का कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है। दौरे की नई तिथि जल्द ही तय की जाएगी। प्रधानमंत्री जी का भोपाल का दौरा यथावत है: CM pic.twitter.com/CcdsPl22uq
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 26, 2023
'बहुत जल्द माननीय प्रधानमंत्री आएंगे'
ट्विटर पर जारी एक वीडियो में सीएम शिवराज ने बताया कि, 'प्रधानमंत्री का दौरा रद्द नहीं हुआ है। जल्द ही मौसम की स्थिति को देखते हुए नई तारीख तय की जाएगी। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जी संवेदनशील हैं। जनता को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। हमारे बीच जल्द ही प्रधानमंत्री आने वाले हैं। हमारे टेंट, पंडाल और सारी व्यवस्थाएं जैसे है वैसे ही खड़ी रहेंगी। बहुत जल्द माननीय प्रधानमंत्री जी आएंगे और जल्द ही हम तिथि बताएंगे।'
आदिवासी समाज के लोगों के साथ भोजन
मुख्यमंत्री ने ये भी बताया, 'शहडोल में प्रधानमंत्री मोदी दोपहर का भोजन आदिवासी समाज के लोगों के साथ आम के पेड़ों के नीचे 'अमराई' में बैठकर करने वाले थे। पेड़ों के नीचे तख्त लगाए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री 100 स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) की 100 'लखपति दीदियों' से भी संवाद करने वाले थे।'