PM मोदी ने सिल्लीगुड़ी को बताया 'नॉर्थ-ईस्ट का गेटवे', बोले- बंगाल से बांग्लादेश के लिए रेल कनेक्टिविटी शुरू
PM Modi in Siliguri: प्रधानमंत्री मोदी ने सिल्लीगुड़ी रैली में ममता सरकार पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने राज्य सरकार में व्याप्त करप्शन मुद्दा उठाया।
PM Modi Siliguri Visit: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार पश्चिम बंगाल का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार (09 मार्च) को पीएम मोदी सिलीगुड़ी पहुंचे। यहां भी उन्होंने बंगाल की ममता सरकार को आड़े हाथों लिया। पीएम मोदी यहां की जनता को भरोसा देना चाह रहे हैं कि, बंगाल में बीजेपी ही उन्हें सुशासन दे सकती है।'पीएम मोदी ने सिल्लीगुड़ी में विकसित भारत, विकसित बंगाल कार्यक्रम में शिरकत की।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी में 4500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने इसे बीजेपी की सरकार की तरफ से राज्य की जनता को दिया जाने वाला सौगात बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे लाइन विद्युतीकरण की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इससे नार्थ वेस्ट बंगाल और आसपास के क्षेत्रों के लोग लाभान्वित होंगे। पीएम ने पश्चिम बंगाल में 3100 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।
PM मोदी- यह क्षेत्र नॉर्थ-ईस्ट का गेटवे है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दार्जिलिंग क्षेत्र में एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'आज यहां हजारों करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। ये 'विकसित बंगाल' की तरफ एक और अहम कदम है। मैं इन विकास कार्यों के लिए बंगाल और नॉर्थ बंगाल के लोगों को बधाई देता हूं। यह क्षेत्र नॉर्थ-ईस्ट का गेटवे है'।
'कांग्रेस ने लोगों को गुमराह किया और भाग गई'
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'विकसित भारत, विकसित पश्चिम बंगाल' (Viksit Bharat Viksit West Bengal) के संकल्प को पूरा करने के लिए पूर्वोत्तर का विकास जरूरी है। वहीं, कांग्रेस पर पलटवार करते हुए पीएम ने कहा, 'कांग्रेस ने परियोजनाओं का शिलान्यास किया। तस्वीरें खिंचवाईं। लोगों को गुमराह किया और भाग गई।'
नॉर्थ बंगाल में भी ट्रेनों की रफ्तार बढ़े, हमारा प्रयास
प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे पूर्वोत्तर को अपना परिवार बताया। पीएम मोदी ने कहा, 'एक समय था जब नॉर्थ-ईस्ट की तरफ बढ़ते ही ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो जाती थी। मगर, हमारी सरकार का प्रयास है कि नॉर्थ बंगाल में भी ट्रेनों की रफ्तार वैसे ही बढे, जैसे पूरे देश में बढ़ाया जा रहा है। अब तो नॉर्थ बंगाल से बांग्लादेश (North Bengal to Bangladesh) के लिए भी रेल कनेक्टिविटी शुरू हो गई है।'
पूर्वी भारत विकास का ग्रोथ इंजन
प्रधानमंत्री ने कहा, 'आजादी के बाद लंबे वक़्त तक पूर्वी भारत के विकास को, यहां के हितों को नजरअंदाज किया गया। हमारी सरकार पूर्वी भारत को देश के विकास का ग्रोथ इंजन मानकर चलती है। इसलिए इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी पर अभूतपूर्व निवेश हो रहा है।'
सिलीगुड़ी स्टेशन को आधुनिक बना रहे
पीएम मोदी ने कहा, 'अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत जिन 500 से अधिक स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है, उनमें हमारा सिलीगुड़ी स्टेशन (Siliguri Station) भी शामिल है। उन्होंने कहा, इन 10 वर्षों में हम बंगाल और पूर्वोत्तर के रेल विकास को पैसेंजर्स से एक्सप्रेस स्पीड तक ले आए हैं। हमारे तीसरे कार्यकाल में ये सुपरफास्ट स्पीड से आगे बढ़ेगा।'