साल का पहला मन की बात: PM मोदी करेंगे संवाद, किसान आंदोलन के बीच बेहद ख़ास

अब वहीं ठीक एक दिन बाद सोमवार को संसद में देश का बजट भी पेश किया जाएगा है। कांग्रेस के साथ-साथ बहुत से विपक्षी दलों ने कृषि कानूनों समेत दुसरे मसलों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा भी खोल रखा है।;

Update:2021-01-31 09:05 IST
साल का पहला मन की बात: PM मोदी करेंगे संवाद, किसान आंदोलन के बीच बेहद ख़ास (PC: social media)

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज यानि 31 जनवरी को रेडियो पर 'मन की बात' प्रोग्राम के जरिए सभी देशवालों के साथ संवाद करेंगे। मन की बात प्रोग्राम का ये 73वां संस्करण है। ये कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा है जब राजधानी नई दिल्ली में नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का जबरदस्त आंदोलन चल रहा है।

ये भी पढ़ें:परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्माः एक हाथ से लड़ी जंग, बचाया कश्मीर

संसद में देश का बजट भी पेश किया जाएगा है

अब वहीं ठीक एक दिन बाद सोमवार को संसद में देश का बजट भी पेश किया जाएगा है। कांग्रेस के साथ-साथ बहुत से विपक्षी दलों ने कृषि कानूनों समेत दुसरे मसलों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा भी खोल रखा है।

पीएम कोविड-19 टीकाकरण पर भी अपनी बात रख सकते हैं

'मन की बात' प्रोग्राम में पीएम कोविड-19 टीकाकरण पर भी अपनी बात रख सकते हैं। पीएम का ये संवाद सुबह 11 बजे शुरू होगा। इस कार्यक्रम को आकाशवाणी पर लाइव सुना जा सकता है। आप इसे पीएम मोदी के ट्विटर पेज और भाजपा के ट्विटर और फेसबुक पेज पर भी सुन सकते है।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए करेंगे संवाद

इसके साथ ही इसका प्रसारण आकाशवाणी, डीडी और नरेंद्र मोदी एप पर भी किया जाएगा। मोबाइल पर इसे आप सुनने के लिए 1922 नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News