PM Modi In Deoghar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) दौरे पर थे। अपने इस दौरे में पीएम मोदी ने झारखंड को 16800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी। यूं कहें तो आज बाबा वैद्यनाथ की नगरी कई ऐतिहासिक शुरुआतों का साक्षी बना। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इस दौरे में बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहले परियोजनाओं और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। उसके बाद उन्होंने बाबा बैद्यनाथ परिसर जाने के क्रम में जनता का अभिवादन करते हुए रोड शो किया। जिसके बाद उन्होंने बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। बता दें कि, 14 जुलाई 2022 यानी परसों से सावन शुरू हो रहा है। इसलिए आज इस पूजा का विशेष महत्व है। इस खास मौके पर बाबा भोलेनाथ के मंदिर को सुन्दर फूलों से सजाया गया था। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, भगवान शंकर के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक देवघर के बाबा बैद्यनाथ भी है। पीएम नरेंद्र मोदी यहां पूजा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं।ले प्रधानमंत्री होंगे।इस दौरान अपने संबोधन में पीएम ने कहा, बाबा धाम आकर हर किसी का मन प्रसन्न हो जाता है। आज हम सभी को देवघर से झारखंड के विकास को गति देने का सौभाग्य मिला है। बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16 हज़ार 800 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ। इससे झारखंड के आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बल मिलेगा। हम सभी ने देवघर एयरपोर्ट को और देवघर एम्स, इसका सपना लंबे समय से देखा है। ये सपना भी अब साकार हो रहा है।उन्होंने कहा, इन परियोजनाओं से झारखंड के लाखों लोगों का जीवन आसान होगा। साथ ही, व्यापार और कारोबार के लिए तथा पर्यटन के लिए, रोज़गार-स्वरोज़गार के लिए भी कई नए अवसर बनेंगे। विकास की इन सभी परियोजनाओं के लिए मैं सभी झारखंड वासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। इस दौरान पीएम ने विकास के साथ-साथ विरोधियों पर भी निशाना साधा।