वापस आते ही काम पर लगे मोदी, सोनोवाल से असम में बाढ़ की जानकारी ली

Update:2017-07-09 21:09 IST

गुवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नई दिल्ली से फोन पर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बातचीत कर राज्य में बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली। मोदी ने असम सरकार से राज्य के बाढ़ग्रस्त इलाकों को दी जा रही सहायता व बाढ़ से नुकसान व राहत एवं बचाव कार्यो के बारे में पूछा।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार असम में बाढ़ व क्षरण को गंभीरता से ले रही है और मुख्यमंत्री को भरोसा दिया कि केंद्र सरकार हालात से निपटने में राज्य सरकार को पूरा समर्थन देगी।

सोनोवाल ने मोदी को सरकार के प्रभावी व तेजी से लोगों तक पहुंचने के उपायों के बारे में बताया। सोनोवाल ने कहा कि उनके कैबिनेट के मंत्रियों को प्रभावित इलाके में पहुंचने व बाढ़ के हालात व राहत व बचाव कार्यो को देखने के लिए पहले ही निर्देश दिए गए हैं, जिससे बाढ़-प्रभावित व राहत कैंप में रह रहे लोगों के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

Tags:    

Similar News