दिखा दिया ठेंगा ! PMO ने काले धन की जानकारी देने से किया इंकार

पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) ने विदेशों से लाए गए काले धन से जुड़ी जानकारी देने से इंकार कर दिया है। आपको बता दें, केंद्रीय सूचना आयोग ने 16 अक्टूबर को पीएमओ को 15 दिनों में काले धन से जुड़ी जानकारी साझा करने को कहा था।

Update: 2018-11-25 13:49 GMT

नई दिल्ली : पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) ने विदेशों से लाए गए काले धन से जुड़ी जानकारी देने से इंकार कर दिया है। आपको बता दें, केंद्रीय सूचना आयोग ने 16 अक्टूबर को पीएमओ को 15 दिनों में काले धन से जुड़ी जानकारी साझा करने को कहा था।

ये भी देखें :जल्द हो राम मंदिर का निर्माण, वरना नहीं चढ़ पाएंगे संसद की सीढ़ी: वीएचपी

क्या है मामला

संजीव चतुर्वेदी की आरटीआई का जवाब देते हुए पीएमओ ने कहा, सरकार द्वारा की जा रही तमाम कार्रवाई/प्रयास का इस समय खुलासा करने से जांच की पूरी प्रक्रिया या आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई बाधित हो सकती है, जिसके कारण इस मामले को आरटीआई ऐक्ट की धारा 8(1)(एच) के तहत खुलासे से छूट मिलती है।

ये भी देखें : जबलपुर से Modi LIVE: न राजा न महाराज, इस बार फिर से शिवराज

और क्या कहा पीएमओ ने

ये भी देखें : मोहन भागवत लाइव: कुत्सित मानसिकता के लोग बाबर को मुसलमानों से जोड़ते हैं

पीएमओ ने कहा कि यह जांच विभिन्न सरकारी जांच एजेंसियों और सुरक्षा एजेंसियों के दायरे में है, जिसे आरटीआई ऐक्ट के दायरे से बाहर रखा गया है। आईएफएस संजीव चतुर्वेदी ने आरटीआई के तहत केंद्र सरकार से सवाल किया था कि जून, 2014 से लेकर अभी तक विदेश से कितना काला धन भारत लाया गया है। लेकिन उन्हें जवाब नहीं मिला तो उन्होंने सीआईसी से दखल देने का आग्रह किया था।

Tags:    

Similar News