PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से की मुलाकात, सौंपा इस्तीफा

PM Modi: राष्ट्रपति ने त्यागपत्र स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री तथा उनके सहयोगियों से नई सरकार के गठन तक अपने पद पर बने रहने का अनुरोध किया।

Update:2024-06-05 14:51 IST

Prime Minister Modi and President Draupadi Murmu (Pic:Social Media)

PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपना और केन्द्रीय मंत्रिपरिषद का त्यागपत्र राष्ट्रपति को सौंपा। वहीं राष्ट्रपति ने त्यागपत्र स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री तथा उनके सहयोगियों से नई सरकार के गठन तक अपने पद पर बने रहने का अनुरोध किया।

एनडीए को सरकार बनाने का स्पष्ट जनादेश

2024 के लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना इस्तीफा प्रेसिडेंट को सौंप दिया। लोकसभा चुनाव में एनडीए को सरकार बनाने का स्पष्ट जनादेश मिला है। लोकसभा की कुल 543 सीटों में से एनडीए मो 292 सीटें मिली हैं। जिसमें अकेले भाजपा को कुल 240 सीटें मिली हैं। सरकार बनाने के लिए 272 सीटों की जरूरत है। जो कि एनडीए के पास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधामंत्री बनना तय है। वे शुक्रवार को प्रधानमंत्री पद की सपथ ले सकते हैं। 

एनडीए की बैठक में होगा नेता का चुनाव

सात जून को एनडीए के नेताओं की बैठक होगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। उसके बाद पीएम मोदी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। 

Similar News