Priyanka Gandhi Oath: प्रियंका गाँधी ने ली सांसद पद की शपथ, केरल के पारंपरिक पोशाक में आई नजर

Priyanka Gandhi Oath: प्रियंका गाँधी अपने पूरे परिवार वालों के साथ केरल के संसद भवन पहुंची हैं।

Newstrack :  Network
Update:2024-11-28 11:21 IST

Priyanka Gandhi Oath

Priyanka Gandhi Oath: वायनाड से लोकसभा उपचुनाव जीतने के बाद आज प्रियंका गाँधी ने सांसद पद की शपथ ले ली है। आज शपथ ग्रहण करते समय प्रियंका ने केरल की पारंपरिक साड़ी पहनी थी। सदन में उनके शपथ ग्रहण के समय भाई राहुल और मां सोनिया गाँधी भी मौजूद थे। इस दौरान उनके बेटे और बेटी रेहान वाड्रा और मिराया वाड्रा संसद पहुंचे थे। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी मां और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने उनके सांसद के तौर पर शपथ लेने से पहले उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं।"

हाथ में संविधान लेकर पहुंची प्रियंका गांधी

आज सदन में जैसे ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रियंका गांधी वाड्रा को शपथ लेने के लिए बुलाया वो हाथ में संविधान की किताब लेकर पहुंची थी। अपने भाई राहुल गांधी की तरह ही प्रियंका गांधी ने हाथ में संविधान की किताब लेकर सांसद पद की शपथ ली। बता दें कि वायनाड में राहुल गांधी के सीट छोड़ने पर ही वहां की सीट खाली हुई जिसपर प्रियंका गांधी ने चुनाव लगा। और चार लाख वोटों से जीत हासिल की। अब गांधी परिवार से तीन लोग सदन में दिखाई देंगे।

राहुल गांधी से हाथ जोड़कर किया अभिवादन

आज सदन में शपथ लेने के बाद प्रियंका गांधी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के सामने हाथ जोड़कर अभिवादन किया। उसके बाद प्रियंका पहली पंक्ति में बैठे कांग्रेस के नेताओं का भी अभिवादन किया। वहीं पहली पंक्ति में बैठे नेता प्रतिपक्ष और उनके भाई राहुल गाँधी का भी हाथ जोड़कर प्रियंका गांधी ने अभिवादन किया। आज शपथ लेने के बाद प्रियंका विपक्षी सांसदों के लिए बने आसन की चौथी पंक्ति में गईं और वहां पर बैठ गईं। जबकि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहली पंक्ति पर बैठे हुए थे।

पहली बार राजनीति में रखा कदम

प्रियंका गांधी ने पहली बार वायनाड से सांसदी का चुनाव लड़ा जिसमें उन्होंने शानदार जीत हासिल की। देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब संसद में गांधी-नेहरू परिवार के 3 सदस्य दिखाई देंगे। प्रियंका गाँधी के शपथ लेने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं बहुत खुश हूं क्योंकि हमने उनके लिए प्रचार किया था। मुझे खुशी है कि वह जीत गईं। जैसा कि आप देख सकते हैं, उन्होंने केरल की साड़ी पहन रखी है।"

Tags:    

Similar News