केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए PUBG समेत 118 मोबाइल ऐप पर बैन करने का फैसला किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने धारा 69ए के तहत इन ऐप्स को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मंत्रालय ने यह फैसला लिया है।
जारी बयान में कहा गया है कि ये ऐप्स देश की राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) के लिए खतरा थे। मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ये मोबाइल ऐप भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा थे, इसलिए इनको बैन करने का फैसला लिया गया है।
केंद्र सरकार की तरफ से PUBG समेत 118 मोबाइल ऐप पर बैन किया गया है।
इनमें लिविक, वीचैट वर्क और वीचैट रीडिंग, ऐपलॉक, कैरम फ्रेंड्स जैसे मोबाइल ऐप्स शामिल हैं। भारत सरकार का यह कदम लद्दाख में एक बार फिर से चीन के साथ तनाव बढ़ने के बीच काफी सख्त माना जा रहा है।
�