अमृतसर रेल हादसा है मर्डर: सुखबीर सिंह बादल

Update: 2018-10-20 14:56 GMT

अमृतसर: पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को रावण दहन के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर 61 लोगों के मरने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। इस घटना में 72 लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। थाना मोहकमपुरा के एसएचओ ने अपनी रिपोर्ट सीपी को दी है, जिसमें उसने कहा है कि प्रबंधकों ने उन शर्तों को नहीं माना जिन शर्तों के साथ उन्हें दशहरा उत्सव की परमीशन दी गई थी।

वहीं सुखबीर सिंह बादल ने हादसे को मर्डर करार दिया है। उन्‍होंने कहा जब स्टेज से ऐलान होता रहा कि पांच हजार लोग ट्रैक पर हैं और पांच सौ गाड़ियां भी जाएंगी तो भी परवाह नहीं, तो ये मर्डर ही है।

यह भी पढ़ें: अमृतसर में ‘रावण’ ने ले ली 61 लोगों की जान, पंजाब में बड़ा ट्रेन हादसा

पीड़ितों के शवों को कानूनी कार्यवाही पूरी होने के बाद शनिवार को प्रभावित परिवारों को दिया जाएगा। अमृतसर पुलिस आयुक्त एस.एस.श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि शुक्रवार देर रात बचाव कार्य पूरा हो जाने के बाद पुलिस ने पूरी स्थिति का आकलन किया।

पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन ड्राइवर, रेलवे अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन की जांच की जा रही है। शनिवार सुबह बड़ी संख्या में लोगों को घटनास्थल पर घूमते देखा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस वक्त ट्रेन गुजरी उस समय पीड़ित रावण दहन देख रहे थे और इसका अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News