Rahul Gandhi: घर का पता 'लोक कल्याण मार्ग' रखने से लोगों का कल्याण नहीं होता, राहुल का PM पर तंज

राहुल गांधी ने देश में लगातार बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा। राहुल ने पीएम पर तंज करते हुआ कहा, कि 'घर का पता कल्याण मार्ग रख लेने से किसी का कल्याण नहीं होता।'

Written By :  aman
Update: 2022-06-04 07:55 GMT

Rahul Gandhi And PM Modi

Rahul Gandhi on PM Narendra Modi : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आजकल देश से बाहर हैं। मगर, केंद्र की मोदी सरकार को घेरने का वो कोई मौका नहीं छोड़ते। राहुल ने एक बार फिर देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी सहित अन्य मसलों पर मोदी सरकार (Modi Government) पर हमला बोला। एक बार फिर राहुल गांधी ने ट्विटर  जरिये केंद्र सरकार पर तीखा वार किया। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में लगातार बढ़ती महंगाई (Inflation) और बेरोजगारी (Unemployment) के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा। राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज करते हुआ कहा, कि 'घर का पता कल्याण मार्ग रख लेने से किसी का कल्याण नहीं होता।'

राहुल का मोदी सरकार पर वार  

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई के लिए सीधे-सीधे केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, कि 'घर का पता लोक कल्याण मार्ग रख लेने से किसी का कल्याण नहीं हो जाता है। देश में महंगाई बढ़ गई है और लोगों की कमाई कम हो रही है।' बता दें कि, राहुल लगातार इन मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरते रहे हैं।  

राहुल का केंद्र पर तंज, किया ट्वीट 

वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज ट्वीट में लिखा, 'घर का पता 'लोक कल्याण मार्ग' रख लेने से लोगों का कल्याण नहीं होता। प्रधानमंत्री ने साढ़े 6 करोड़ कर्मचारियों के वर्तमान और उनके भविष्य को बर्बाद करने के लिए 'महंगाई बढ़ाओ, कमाई घटाओ' मॉडल को लागू किया है।'

'टारगेट किलिंग' पर भी बीजेपी को घेर चुके हैं राहुल 

गौरतलब है कि, इससे पहले भी राहुल ने जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही 'टारगेट किलिंग' पर भी केंद्र की मोदी सरकार को घेरा था। इस मसले पर भी उन्होंने ट्वीट किया था। राहुल ने लिखा था, कि 'बैंक मैनेजर, शिक्षक और कई मासूम लोग रोज़ मारे जा रहे हैं, कश्मीरी पंडित पलायन कर रहे हैं। जिनको इनकी सुरक्षा करनी है, उनको फिल्म के प्रमोशन से फुर्सत नहीं है। बीजेपी ने कश्मीर को सिर्फ अपनी सत्ता की सीढ़ी बनाया है। कश्मीर में अमन कायम करने के लिए तुरंत कदम उठाइए, प्रधानमंत्री जी।'

कश्मीरी पंडितों के धरने पर भी बिफरे राहुल

राहुल गांधी ने इससे पहले 1 जून को भी एक ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला था। अपने ट्वीट में कांग्रेस नेता ने लिखा था, कि कश्मीर (Kashmir) में पिछले 5 महीनों में 15 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और 18 नागरिकों की हत्या कर दी गयी। एक शिक्षिका की हत्या कर दी गयी। 18 दिनों से कश्मीरी पंडित धरने पर हैं लेकिन बीजेपी 8 साल का जश्न मनाने में व्यस्त है। प्रधानमंत्री जी, ये कोई फ़िल्म नहीं, आज कश्मीर की सच्चाई है।

Tags:    

Similar News