एयरफोर्स ने पाक में घुसकर आतंकी ठिकानों को किया नेस्तनाबूत, राहुल ने किया सेल्यूट

बता दें कि एनएसए अजीत डोभाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री अरूण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत कई शीर्ष लोग बैठक कर रहे हैं। इसमें अजीत डोभाल ने पीएम को इस हमले की जानकारी दिया। साथ ही पाकिस्तान ​के रिएक्शन को लेकर आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं।

Update:2019-02-26 10:24 IST

नई दिल्ली: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर कई आतंकियों के टिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है। देर रात करीब 3.30 बजे भारतीय जेट ने पाकिस्तान के भीतर कार्रवाई की। जैश और अन्य आतंकी संगठनों के लॉन्च पैड को निशाने पर लिया गया। जिसमें मुजफ्फराबाद, बालाकोट, चकोटी में आतंकी शिविरों पर हमला किया गया है। हमले में 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

गौरतलब है कि इससे पहले 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के फिदायिन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। कई अन्य घायल हुए थे। जैश के आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2500 से अधिक कर्मी 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे। इनमें से अधिकतर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे।

भारतीय वायुसेना के विमान मिराज-2000 द्वारा एलओसी पार आतंकी कैंपों पर एक हजार किलो के बम गिराकर उन्हें ध्वस्त किए जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर वायुसेना के पायलट को सैल्यूट किया।



बता दें कि एनएसए अजीत डोभाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री अरूण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत कई शीर्ष लोग बैठक कर रहे हैं। इसमें अजीत डोभाल ने पीएम को इस हमले की जानकारी दिया। साथ ही पाकिस्तान ​के रिएक्शन को लेकर आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं।



सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि भले ही यह उनका क्षेत्र था, हमारे पास संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत आत्मरक्षा का अधिकार है।

Tags:    

Similar News