Rain Alert Today: जारी हुआ झमाझम बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने इन जगहों को दी चेतावनी

Rain Alert Today: 30 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच दक्षिण के राज्यों तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल व माहे में हल्के से झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है।

Report :  Vidushi Mishra
Update:2022-10-30 18:39 IST

त्योहारी सीजन में भी बारिश का दौर जारी, जानिए देश के मौसम का मिजाज: Photo- Social Media

Rain Alert Today: देश के अधिकतर राज्यों में सर्दियों का आगाज हो चुका है। ऐसे में मौसम विभाग ने एक बार फिर से जबरदस्त बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। जीं हां मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि साउथ के राज्यों में नॉर्थईस्ट मानसून की शुरूआत हो गई है। जिसकी वजह से केरल, तमिलनाडू सहित देश के तमाम राज्यों में भीषण बारिश होने की संभावना जाहिर की है। इन राज्यों में आने वाले पांच दिनों तक हल्की से जोरदार बारिश होने की उम्मीद है।

यहां होगी झमाझम बारिश

मौसम के बारे में जानकारी देते हुए मौसम विभाग का कहना है कि 30 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच दक्षिण के राज्यों तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल व माहे में हल्के से झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है। जबकि इन राज्यों के कुछ इलाकों में कड़ाके की बिजली कड़कने का अलर्ट भी जारी किया है। वहीं अगर तटीय आंध्र प्रदेश और यनम का हाल देंखें तो यहां 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक तेज बारिश होने की संभावना है।

बदलते मौसम की वजह से दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 3 नवंबर को बारिश होने की संभावना है। जबकि रायलसीमा में 1 और 2 नवंबर को जोरदार बारिश होगी। जबकि तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 31 अक्टूबर व एक नवंबर को बारिश होने की उम्मीद है।

इधर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तरी इलाके जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान में 31 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच हल्की से ठीक-ठाक बारिश हो सकती है। जिससे पहाड़ी इलाकों में रह रहे लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। वहीं हिमाचल प्रदेश में एक नवंबर को अच्छी बारिश होने के आसार हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दियों के आते ही और दिवाली के बाद से हवा की गुणवत्ता में बहुत खराबी दर्ज की गई है। यहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा, जोकि आपको बता दें कि सामान्य से एक डिग्री कम है।

इस बारे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि रविवार सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 70 प्रतिशत थी। जबकि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से जानकारी मिली है कि दिल्ली में सुबह 9.10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 367 रहा, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।

Tags:    

Similar News