रायपुर: कोंडागांव में पांच बारूदी सुरंगें बरामद

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों द्वारा क्षेत्र में बारूदी सुरंग लगाने की सूचना मिलने के बाद डीआरजी, एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया। दल जब उपरचंदेली और खालीचंदेली गांव के करीब था तब उन्हें वहां बारूदी सुरंग होने की जानकारी मिली। बाद में पुलिस दल ने सभी बारूदी सुरंग को नष्ट कर दिया।;

Update:2019-05-25 14:59 IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में सुरक्षा बलों ने पांच शक्तिशाली बारूदी सुरंगें बरामद की हैं।

कोंडागांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के केसकाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत उपरचंदेली और खालीचंदेली गांव के करीब सुरक्षा बलों ने पांच कूकर के भीतर बंद 10 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया।

ये भी देंखे:PM मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था बेहतर करने के लिए अनेक प्रयास किए: चीनी नेता

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों द्वारा क्षेत्र में बारूदी सुरंग लगाने की सूचना मिलने के बाद डीआरजी, एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया। दल जब उपरचंदेली और खालीचंदेली गांव के करीब था तब उन्हें वहां बारूदी सुरंग होने की जानकारी मिली। बाद में पुलिस दल ने सभी बारूदी सुरंग को नष्ट कर दिया।

ये भी देंखे:‘नागिन’ संग रोमांस में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कैसे खनकेंगी? ‘बोले चूड़ियां’

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने बारूदी सुरंग को कुएं के करीब लगाया था। जिससे इस गर्मी में गश्त के दौरान सुरक्षा बल पानी ​के लिए वहां पहुंचे और विस्फोटक की चपेट में आ जाएं, लेकिन इससे पहले विस्फोटकों को जब्त कर नष्ट कर दिया गया।

(भाषा)

Tags:    

Similar News