Rajnath Singh : AIIMS में भर्ती हुए केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, अचानक तबियत हुई खराब

Rajnath Singh health Update : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की गुरुवार की सुबह तीन बजे उनकी अचानक तबियत खराब हो गई है। इसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) में भर्ती कराया गया है।;

Report :  Rajnish Verma
Update:2024-07-11 21:28 IST

Rajnath Singh health Update : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की गुरुवार की सुबह तीन बजे उनकी अचानक तबियत खराब  हो गई है। इसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि वह एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को गुरुवार की सुबह लगभग तीन बजे अचानक कमर में तेज दर्द हुआ। इसके बाद तुंरत एम्स पहुंचे, जहां उन्हें प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि एम्स के चिकित्सक न्यूरो सर्जन डॉ.अनमोल रहेजा की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा है। हालांकि एम्स की ओर से केंद्रीय रक्षामंत्री के स्वास्थ्य को लेकर आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं जारी किया गया है।

बता दें कि बीते दस जुलाई को ही केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का जन्मदिन था। सोशल मीडिया एक्स पर देश के कई बड़े नेताओं ने उन्हें बधाई दी थी, जिसका जवाब भी उन्होंने दिया था।

Tags:    

Similar News