Rajya Sabha Election BJP: यूपी बीजेपी राज्यसभा प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी, यूपी और तेलांगना का प्रतिनिधित्व बढ़ा

Rajya Sabha Election BJP Candidates list: उत्तर प्रदेश 1102 में होने वाले राज सभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज बाकी बचे दो प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया।

Update:2022-05-30 23:57 IST

UP BJP 

Rajya Sabha Election BJP Candidates list:  उत्तर प्रदेश 1102 में होने वाले राज सभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज बाकी बचे दो प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया। पार्टी हाईकमान की तरफ से जारी गई कि वह सूची में के लक्ष्मण और मिथिलेश कुमार का नाम शामिल है।  इसके अलावा पार्टी ने दो राज्य के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश की 1 सीट के लिए श्रीमती सुमित्रा बाल्मिक तथा कर्नाटक की एक सीट के लिए लहर सिंह सिरोया को प्रत्याशी बनाया गया है।

यहां बताते चले कि के लक्ष्मण भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। तथा मिथिलेश कुमार शाहजहां पुर लोकसभा के पूर्व सांसद तथा यहां की पुयायां विधानसभा वहां से पूर्व विधायक भी रह चुके हैं। नामांकन 31 मई तक दाखिल किए जा सकेंगे। एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 3 जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 10 जून को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और शाम 5 बजे से मतगणना होगी। राज्यसभा में यूपी से 31 सांसद हैं। इनमें से 11 सदस्यों का कार्यकाल 4 जुलाई को समाप्त हो रहा है

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक और कांग्रेस के दो-दो तथा बसपा का एक विधायक है। जनसत्ता दल के दो विधायकों का समर्थन भाजपा को मिल सकता है। जबकि कांग्रेस और बसपा का किसी भी दल से गठबंधन नहीं होने से दोनों दल चुनाव से बाहर रह सकते है। मिथिलेश कुमार दलित नेता हैं, और यूपी के शाहजहॉंपुर के रहने वाले हैं। जबकि के. लक्ष्मण तेलंगाना के रहने वाले हैं और भाजपा OBC मोर्चा के अध्यक्ष हैं।।

Tags:    

Similar News