BJP Candidate Dr K Laxman: जानें कौन हैं डॉ. के. लक्ष्मण, जिन्हें यूपी BJP भेज रही राज्यसभा

BJP Candidate Dr K Laxman: मध्यमवर्गीय परिवार से हैं लक्ष्मण डॉ. के लक्ष्मण का जन्म हैदराबाद के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था।;

Report :  aman
Update:2022-05-31 06:38 IST

rajya sabha election list bjp candidate Dr K Laxman-  Photo - Social Media

BJP Candidate Dr K Laxman: भारतीय जनता पार्टी (BJP Candidate List) ने उत्तर प्रदेश से राज्य सभा चुनाव (Rajya Sabha Election Latest News) उम्मीदवार के तौर पर जिन दो उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है उनमें एक हैं डॉ. के लक्ष्मण। जानकारी के लिए बता दें, कि डॉ. के. लक्ष्मण (Dr K Laxman Latest News) को 26 सितंबर 2020 से बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। लक्ष्मण मूलतः तेलंगाना के निवासी हैं। साल 2016 से 2020 तक डॉ. के. लक्ष्मण तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे थे। डॉ. के लक्ष्मण दक्षिण की राजनीति का जाना-माना नाम है। उन्होंने वर्ष 1999 से 2004 तक आंध्र प्रदेश विधानसभा में और 2014 से 2018 तक तेलंगाना विधानसभा में दो बार विधायक के रूप में मुशीराबाद विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।

मध्यमवर्गीय परिवार से हैं लक्ष्मण  डॉ. के लक्ष्मण का जन्म हैदराबाद के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। उन्होंने हैदराबाद में अपनी शिक्षा-दीक्षा पूरी की। उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय से एमएससी की। इसके अलावा, उन्होंने अपनी पीएचडी. इसी यूनिवर्सिटी के भूविज्ञान विभाग से की। 

डॉ. के लक्ष्मण का राजनीतिक सफर (Dr K Laxman Political Career)

एक छात्र के रूप में डॉ. के लक्ष्मण ने उस्मानिया विश्वविद्यालय में बीजेपी के छात्र संगठन एबीवीपी से जुड़ गए। बता दें वर्ष 1980 में ही लक्ष्मण भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। लक्ष्मण साल 1994 में हैदराबाद बीजेपी महासचिव रहे। वर्ष 1995 से 1999 तक वो हैदराबाद शहर के अध्यक्ष सहित पार्टी के भीतर विभिन्न स्तरों तक काम किया। साल 1994 में लक्ष्मण मुशीराबाद विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधानसभा लड़े। इस चुनाव में वो कांग्रेस उम्मीदवार कोडंडा रेड्डी से हार गए। मगर, उन्होंने हार नहीं मानी। फिर, 1999 में उसी निर्वाचन क्षेत्र से 18,567 मतों के भारी अंतर से निर्वाचित हुए।

2016 में तेलंगाना के बने बीजेपी अध्यक्ष 

डॉ. के लक्ष्मण साल 2014 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मुशीराबाद विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक चुने गए। वर्ष 2016 में उन्हें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना राज्य का बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किया। 

Similar News