वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश होगा गुरमीत राम रहीम

रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 11 जनवरी को पंचकूला की अदालत में पेश करने के लिए नहीं लाया जाएगा।गुरमीत राम रहीम की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। हरियाणा सरकार द्वारा लगाई गई याचिका पर पंचकूला विशेष सीबीआई कोर्ट ने यह निर्देश दिया है।

Update:2019-01-09 11:44 IST

पंचकूला: रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 11 जनवरी को पंचकूला की अदालत में पेश करने के लिए नहीं लाया जाएगा।गुरमीत राम रहीम की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। हरियाणा सरकार द्वारा लगाई गई याचिका पर पंचकूला विशेष सीबीआई कोर्ट ने यह निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें.....जेल में क्या चाहिए राम रहीम और हनीप्रीत को, चिट्ठी लिख रख दी डिमांड

राम रहीम को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने के आदेश जज जगदीप सिंह की तरफ से दिये गए थे, लेकिन इसको लेकर हरियाणा सरकार की तरफ से कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी।

यह भी पढ़ें......नई दिल्ली: नसबंदी केस में गुरमीत राम रहीम को समन, 28 फरवरी को CBI कोर्ट में होगी सुनवाई

बता दें कि राम रहीम साध्वी यौन शोषण मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है, जबकि पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति हत्या मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में बहस पूरी हो चुकी है। बीते बुधवार को गुरमीत राम रहीम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था, जबकि अन्य सभी आरोपी प्रत्यक्ष रूप से पेश हुए थे। इस मामले में 11 जनवरी को कोर्ट फैसला सुना सकता है।

यह भी पढ़ें......बाबा सच्चिदानंद है यूपी का राम रहीम, बंधक बना करता था रेप

Tags:    

Similar News