Petrol Diesel Prices: पेट्रोलियम राज्यमंत्री का बयान, बताया कैसे आएगी पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी
Petrol Diesel Prices पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि जबतक खपत के हिसाब से भारत में तेल के उत्पादन में बढ़ोत्तरी नहीं दर्ज होगी, तबतक कीमतों में भी खास गिरावट नहीं आएगी
Petrol And Diesel Prices: भारत सरकार में केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली (Union Minister of State for Petroleum Rameswar Teli) अमेठी स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (Rajiv Gandhi Institute of Petroleum Technology) में नवनिर्मित कौशल विकास केंद्र के उद्घाटन अवसर पर मीडिया से मुख़ातिब हुए। इस दौरान पेट्रोलियम राज्यमंत्री ने तेजी से बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतों (petrol and diesel prices) के सवाल पर कहा कि सरकार लगातार दाम करने को लेकर उपाय खोज रही है। तमाम सवालों का जवाब देते हुए पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली (Union Minister of State for Petroleum Rameswar Teli) ने यह भी बताया कि किस तरह और कैसे भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी लायी जा सकती है।
पेट्रोलियम राज्यमंत्री के मुताबिक भारत में महंगे पेट्रोल-डीजल की कीमतों का प्रमुख कारण आपूर्ति के लिए हमारी अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार पर निर्भरता है। बतौर रामेश्वर तेली (Union Minister of State for Petroleum Rameswar Teli) वर्तमान में भारत के कुल उपयोग का करीब 83 फीसदी तेल विदेश से माँगवाया जाता है। इसलिए जबतक खपत के हिसाब से भारत में तेल के उत्पादन में बढ़ोत्तरी नहीं दर्ज होगी, तबतक कीमतों में भी खास गिरावट नहीं आएगी।
सरकार कर रही उपाय
पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली (Union Minister of State for Petroleum Rameswar Teli) ने इस दौरान बताया कि केंद्र सरकार (Cenral Government) द्वारा तेल की कीमतों को कम करने को लेकर उपाय खोजे जा रहे हैं तथा साथ ही देश में और नए तेल उत्पादन क्षेत्रों की भी खोज जारी है। जिससे भारत तेल उत्पादन क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल कर सके, क्योंकि यही एकमात्र कारगर तरीका है जिसके चलते देश में मौजूदा पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बड़े अंतर तक कम किया जा सकता है।
इसी के साथ सरकार द्वारा 20 फीसदी ऐथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल-डीजल की बिक्री शुरू करने पर विचार किया जा रहा है, जिसके मद्देनज़र तेल की कीमतों में भी गिरावट दर्ज होगी। इसी के साथ पेट्रोलियम राज्यमंत्री ने अंतिम रूप से बताया कि जबतक भारत में तेल उत्पादन पर्याप्त मात्रा में शुरू नहीं होगा और जबतक हम तेल के लिए अंतर्राष्ट्रीय निर्भरता को कम नहीं करेंगे तबतक भारत में तेल की कीमतों में कमी नहीं आएगी।