RBI ने रेपो रेट में की .25% बेसिस प्वांइट की कटौती, आपकी EMI हो सकती है और सस्ती

Update: 2016-10-04 09:53 GMT

मुंबई : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी द्विमासिक समीक्षा में रेपो रेट में .25% बेसिस प्वांइट की कटौती की है। इसके पूर्व रेपो रेट 6.50 फीसदी था जो अब घटकर 6.25 फीसदी हो गया है। इस कमी के साथ ही रेपो रेट पिछले 6 साल के निचले स्तर पर आ गया है। इस कमी के बाद उम्मीद की जा रही है कि ईएमआई में कमी आएगी। गौरतलब है कि रिजर्व बैंक के नए गर्वनर ऊर्जित पटेल के कार्यकाल की यह पहली मौद्रिक समीक्षा है।

ये भी पढ़ें ...लोढ़ा पैनल ने कहा- नहीं फ्रीज किए गए BCCI के अकाउंट, IND-NZ. सीरीज पर नहीं है खतरा

-लंबे समय बाद रेपो रेट कटौती के बाद उम्मीद की जा रही है कि ब्याज दरों में कमी होगी। इससे लोगों को सस्ते दर पर कर्ज मिल सकेगा।

-उम्मीद की जा रही है कि ईएमआई में कमी आएगी।

-6 सदस्यों वाली मौद्रिक नीति समिति ने बहुमत से रेपो रेट कम करने का समर्थन किया।

-आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट को 5.75 फीसदी कर दिया है।

-इसके साथ ही मौद्रिक नीति की समीक्षा में मार्च 2017 तक खुदरा मुद्रास्फीति दर 5 फीसदी रहने की उम्मीद जताई गई है।

-जबकि विकास दर 7.6 फीसदी ही बनी रहने का अनुमान जताया है।

स्‍टार्टअप्‍स को मिलेगा फायदा

आरबीआई ने कहा है कि‍ स्‍टार्टअप्‍स एक साल में वि‍देशी मार्केट से 30 लाख डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपए) जुटा सकते हैं।

ये भी पढ़ें ...मौत के मुहाने पर है ISIS सरगना बगदादी, जहर दिए जाने के बाद हालत गंभीर

Tags:    

Similar News