RBI के कर्मचारियों ने लिखा उर्जित पटेल को लेटर, कहा- नोटबंदी ने किया अपमानित

Update:2017-01-14 09:26 IST

मुंबई: नोटबंदी के बाद हो रहे घटनाक्रमों से भारतीय रिजर्व बैंक के कर्मचारी अपमानित महसूस कर रहे हैं। ऐसा उन्होंने आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को लेटर लिख कर बताया है। बता दें कि कर्मचारियों ने लेटर के माध्यम से नोटबंदी की प्रक्रिया के खिलाफ अपना विरोध जताया है। कर्मचारियों ने कहा है कि परिचालन में कुप्रबंधन और सरकार द्वारा करेंसी संयोजन के लिए एक अधिकारी की नियुक्ति कर केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता को चोट पहुंचाने का काम किया गया है।

क्या कहा गया है लेटर में?

इस कुप्रबंधन से आरबीआई की छवि और स्वायत्तता को बहुत नुकसान पहुंचा है। इसे अब ठीक करना काफी मुश्किल है। कर्मचारियों ने कहा कि मुद्रा प्रबंधन के आरबीआई के विशेष काम के लिए वित्त मंत्रालय ने एक वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति की है। यह आरबीई पर सरकार का जबर्दस्ती अतिक्रमण है।

लेटर में कहा गया है कि रिजर्व बैंक की अच्छी छवि कर्मचारियों के मेहनत से बनी थी लेकिन इसे एक झटके में खत्म कर दिया गया। इस लेटर पर ऑल इंडिया रिजर्व बैंक इम्पलॉइज़ एसोसिएशन के समीर घोष, ऑल इंडिया रिजर्व बैंक वर्कर्स फेडरेशन के सूर्यकांत महादिक, ऑल इंडिया रिजर्व बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के सीएम पॉलसिल और आरबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन के आरएन वत्स ने हस्ताक्षर किए हैं।

Similar News