रिलायंस कैपिटल ने Paytm में अपनी हिस्सेदारी को 275 करोड़ में Alibaba को बेचा

Update: 2017-03-07 09:39 GMT

नई दिल्‍ली: रिलायंस कैपिटल ने डिजिटल भुगतान कंपनी Paytm में अपनी हिस्सेदारी चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा को करीब 275 करोड़ रुपए में बेच दी है। रिलायंस कैपिटल ने पेटीएम स्‍टेक के लिए 10 करोड़ रुपए इंवेस्ट किया था। इस डील के बाद रिलायंस कैपिटल के पास पेटीएम में फ्री ऑफ कॉस्‍ट शेयर रहेंगे।

अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल के पास डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम में करीब एक प्रतिशत हिस्‍सेदारी थी। इस डील से पेटीएम का मूल्याकंन 4 अरब डॉलर यानि करीब 27 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा हो जाएगा। हालांकि पेटीएम में पहले से ही अलीबाबा ग्रुप का बड़ा इंवेस्टर है।

यह भी पढ़ें...3 करोड़ रोजगारों का सृजन करने वाली ई-कॉमर्स कंपनी ने चुकाया 3.41 अरब डॉलर का टैक्स

पेटीएम ई-कॉमर्स में कुछ शेयर रहेंगे

-सूत्रों की माने तो रिलायंस कैपिटल के पास पेटीएम ई-कॉमर्स में कुछ शेयर रहेंगे।

-ये शेयर पेरेंट कंपनी में इंवेस्टमेंट करने के बदले फ्री में मिले थे।

-हाल में पेटीएम ने जो फंड जुटाया, उसके बाद उसकी मूल्यांकन 1 अरब डॉलर हो गया।

-रिलायंस कैपिटल के प्रवक्ता ने इस सौदे के बारे में अभी तक कोई भी बात नहीं कही है, और ना ही पेटीएम के प्रवक्ता कुछ कहा है।

Tags:    

Similar News