हिंदू बजायेंगे लाउडस्पीकर और डीजे, कानून क्या सिर्फ हिंदुओं के लिए है: प्रज्ञा ठाकुर

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि इस नवरात्र पर हम लाउडस्पीकर-डीजे सब चलाएंगे। कोई गाइडलाइंस नहीं है। जब उन्हें लाउडस्पीकर के मामले में कोर्ट के फैसले की याद दिलाई गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोर्ट का यह फैसला मंजूर नहीं है।

Update:2023-06-20 21:14 IST

मध्य प्रदेश: भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार प्रज्ञा ठाकुर ने नवरात्र पर लाउडस्पीकर और डीजे देर तक बजाने को लेकर कहा कि क्या सारे नियम कायदे कानून क्या सिर्फ हिन्दुओं के लिए हैं। हम इसे नहीं मानेंगे। बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर ने शुक्रवार को भोपाल में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह बयान दिया।

ये भी पढ़ें... यहां तोड़े जाते हैं ट्रैफिक नियम सबसे ज्यादा, अब तक करोड़ों के हुए चालान

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा— ‘लाउडस्पीकर-डीजे सब चलाएंगे’

कही ये बात

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि इस नवरात्र पर हम लाउडस्पीकर-डीजे सब चलाएंगे। कोई गाइडलाइंस नहीं है। जब उन्हें लाउडस्पीकर के मामले में कोर्ट के फैसले की याद दिलाई गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोर्ट का यह फैसला मंजूर नहीं है।

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा— ‘बाबरी मस्जिद गिराए जाने पर गर्व’

ये भी पढ़ें... बाप रे बाप: इस शख्स की हैं 60 पत्नियां, पूरा करती हैं हर शौक

गौरतलब है कि प्रज्ञा ठाकुर इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में आ चुकी हैं। प्रज्ञा ने हाल ही में कहा था कि बाबरी मस्जिद गिराए जाने पर उन्हें गर्व है। एक टीवी चैनल से प्रज्ञा ने कहा था कि बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराने का अफसोस नहीं है, ढांचा गिराने पर तो हम गर्व करते हैं। हमारे प्रभु रामजी के मंदिर पर अपशिष्ट पदार्थ थे, उनको हमने हटा दिया।

Tags:    

Similar News