Tihar Jail New DG: सतीश गोलचा तिहाड़ जेल के नए DG बने, जानें उनके बारे में

Tihar Jail New DG: तिहाड़ जेल का नये डीजी पद की जिम्मेदारी सतीश गोलचा सौंपी गई है।

Written By :  Jugul Kishor
Update: 2024-05-01 06:15 GMT

तिहाड़ जेल के नए DG सतीश गोलचा (Pic: Social Media)

Tihar Jail New DG: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सतीश गोलचा को तिहाड़ जेल का जेल का नया महानिदेशक (डीजी) बनाया गया है। गोलचा दिल्ली पुलिस में स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस पद फिलहाल संभाल रहे थे और वो 1992 बैच के आईपीएस अफसर हैं। बता दें कि तिहाड़ जेल के वर्तमान महानिदेशक संजय बेनीवाल (30 अप्रैल) को रिटायर हो गए थे। वहीं, आज संजय बेनीवाल की जगह पर सतीश गोलचा को तिहाड़ जेल में महानिदेशक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

उपराज्यपाल ने जारी किया आदेश

डीजी सतीश गोलचा की नियुक्ति को लेकर आधिकारिक पत्र जारी कर दिया गया है। पत्र में लिखा है कि 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय बेनीवाल तिहाड़ जेल के महानिदेशक का कार्यभार संभाल रहे हैं। वह 30 अप्रैल को संजय बेनीवाल सेवानिवृत्त हो गये हैं। उनकी सेवानिवृत्ति को लेकर चुनाव आयोग को एक प्रस्ताव पहले ही सौंपा जा चुका है, जिसमें जेल के नए डीजी के रूप में एक अधिकारी की नियुक्ति के लिए मंजूरी मांगी गई। ईसीआई से मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा को डीजी (जेल) बनाए जाने के संबंध में आदेश जारी किया है।  

1992 बैच के अफसर हैं सतीश गोलचा

आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा 1992 बैच के अधिकारी हैं। तिहाड़ जेल डीजी पद की जिम्मेदारी संभालने से पहले वह दिल्ली पुलिस में डीसीपी, ज्वाइंट सीपी और स्पेशल सीपी के पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। जब उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगे हुए थे तो तब गोलचा स्पेशल सीपी कानून व्यवस्था थे। इसके अलावा गोलचा अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी भी रह चुके हैं।   

Tags:    

Similar News