नई दिल्लीः कश्मीर के मसले पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेता अपनी ही पार्टी की वाहवाही करने का राग गा रहे हैं। साथ ही वे ये सुझाव भी मोदी सरकार को दे रहे हैं कि राज्य को और ज्यादा स्वायत्तता दी जाए और सबको साथ लेकर चला जाए। साफ तौर पर ये सरकार के खिलाफ है, जबकि इस महत्वपूर्ण मसले पर सरकार सभी को साथ लेकर चलने और उनसे सहयोग की अपेक्षा कर रही है।
सिंधिया ने क्या कहा?
-लोकसभा में बुधवार को कश्मीर के मसले पर नियम 193 के तहत चर्चा थी।
-कांग्रेस के चीफ व्हिप ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां सरकार पर निशाना साधा।
-उन्होंने यहां तक कह दिया कि जम्मू-कश्मीर में 'रायशुमारी' होनी चाहिए। बाद में बोले कि मैं तो बातचीत के बारे में कह रहा था।
-सिंधिया ने कहा कि यूपीए सरकार ने वहां शांति और सद्भावना के लिए कदम उठाए थे, जबकि पीडीपी-बीजेपी सरकार लोगों पर हथियार चला रही है।
चिदंबरम ने क्या कहा?
-पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने एक बयान में सुझाव दिया कि कश्मीर को और स्वायत्तता मिले।
-चिदंबरम के मुताबिक कश्मीर समझौते का किसी केंद्र सरकार ने ठीक से पालन नहीं किया।
-उन्होंने कहा कि राज्य को अपने लिए ज्यादा कानून बनाने देना चाहिए।
-कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐसा करके ही कश्मीरियों को देशविरोधी होने से रोका जा सकता है।