Mohammed Shami News: रोहित शर्मा को 'मोटा' कहने वाली शमा मोहम्मद ने रोजा मामले में शमी का किया बचाव, मौलाना को कायदे से सुना दिया

Mohammed Shami News: मोहम्मद शमी को रमजान के दौरान रोजा न रखने के कारण आलोचनाओं का काफी सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने इसी बीट शमी का बचाव करते हुए कहा कि यात्रा और खेल के दौरान रोजा रखना जरूरी नहीं है। उन्होंने इस्लाम को एक वैज्ञानिक धर्म बताया और कहा कि इस पर विवाद बेफिजूल है।;

Update:2025-03-07 11:07 IST

 Shama Mohamed defends Mohammed Shami (Photo: Social Media)

Mohammed Shami News: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुये चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच के दौरान मोहम्मद शमी पानी पीते हुये दिखे थे। जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद वे कुछ लोगों के निशाने पर आ गये। दरअसल, इस समय रमजान का महीना चल रहा और शमी ने रोजा नहीं रखा था। इस वजह से शमी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। सोशल मीडिया ट्रोलर्स से लेकर मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रजवी बरेलवी तक ने शमी पर जमकर निशाना साधा। मौलाना ने एक कदम आगे बढ़कर शमी को अपराधी तक करार दे दिया था।

लगातार अलाचनाओं का शिकार हो रहे शमी के बचाव में अब कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद सामने आ गई हैं। शमा ने कहा जरूरी नहीं जब आप यात्रा कर रहे हैं तो रोजा रखने की जरूरत नहीं है। शमा ने कहा, 'शमी फिलहाल अभी अपने घर पर नहीं हैं। वह एक टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं, जहां उन्हें प्यास लगती रहेगी। कोई भी यह नहीं कहता कि आप किसी खेल में हिस्सा ले रहे तो आपको रोजा रखना ही होगा। 'शमा मोहम्मद ने आगे कहा, 'इस्लाम एक साइंटिफिक धर्म है। गणित इस्लाम से ही आया है। कुरान के दूसरे वर्स में लिखा है कि मैंने इंसानों को खून के कतरे-कतरे से बनाया है। इस्लाम एक बेहद आधुनिक साइंटिफिक धर्म है। ऐसे में इसपर विवाद बेफिजूल है।

बता दें, शमा मोहम्मद वही हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को मोटा कहा था। उन्होंने कहा था कि एक खिलाड़ी के तौर रोहित शर्मा ओवरवेट हैं। उऩ्हें अपना वेट कम करना चाहिए। उनके इस बयान के बाद रोहित शर्मा के क्रिकेट फैंस से लेकर अलग-अलग राजनैतिक दलों के नेताओं से काफी खरी खोटी सुननी पड़ी थी।

Tags:    

Similar News