Shraddha Murder Case: श्रद्धा की हड्डियां पिता के DNA से मैच, दिल्ली पुलिस को जंगलों से बरामद हुए थे शव के टुकड़े
Shraddha Murder Case: फोरेंसिक लैब ने जंगल में मिली हड्डियों का श्रद्धा के पिता के डीएनए (DNA) सैंपल से मिलान किया है। मिलान करने के बाद में पुष्टि भी कर दी है।
Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। श्रद्धा ह्त्याकांड में जांच कर रही दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि दिल्ली के मेहरौली के जंगलों से पुलिस को जो शव के टुकड़े बरामद हुए थे। उन हड्डियों का श्रद्धा के पिता के डीएनए से मिलान हो गया है। फोरेंसिक लैब ने जंगल में मिली हड्डियों का श्रद्धा के पिता के डीएनए (DNA) सैंपल से मिलान किया है। मिलान करने के बाद में पुष्टि भी कर दी है।
बता दें कि आरोपी आफताब के निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने गुरूग्राम और दिल्ली के जंगली इलाकों से 13 हड्डियां बरामद की थी। इसके अलावा आफताब के घर के किचन, बाथरूम के अलावा बेडरूम से भी खून के धब्बों के सैंपल मिले थे। जिन्हे सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (सीएफएसएल) की लैब में जांच कि लिए भेजे गये थे। इसके अलावा डीएनए टेस्ट के लिए श्रद्धा के पिता का सैंपल भी लिया गया था, जिसे सीएफएसएल लैब में भेजा गया था। आज 15 दिसंबर को सीएफएसएल की रिपोर्ट आ गई है।
पुलिस अभी भी जांच कर रही है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी श्रद्धा का सिर हाथ नहीं लगा है। पुलिस अभी तक श्रद्धा के कपड़े और मोबाइल भी बरामद नहीं कर पाई है। कोर्ट की अनुमति पर आरोपी आफताब पूनावाला का पालीग्राफ और नार्को टेस्ट किया जा चुका है। जिसमें उसने स्वीकार किया है कि उसी ने श्रद्धा की हत्या की है। ऐसे में जंगल में मिली हड्डियों का श्रद्धा के पिता के डीएनए से मिलान को पुलिस के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मुंबई के श्रद्धा वॉल्कर और आफताब अमीन पूनावाला दिल्ली के महरौली में लिवइन रिलेशन में रह रहे थे। 18 मई को आफताब ने अपनी प्रेमिका का कत्ल कर दिया और उसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए। आरोपी 18 दिनों तक शव के टुकड़ों को जंगलों में फेंकता रहा। 12 नवंबर को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। अदालत के आदेश के बाद पिछले दिनों उसे तिहाड़ जेल भेजा गया।