Shrikant Tyagi Case Live: श्रीकांत त्यागी को कोर्ट से झटका, वकील ने कहा- कोर्ट बंद थे, मेरा मुवक्किल छिप नहीं रहा
नोएडा में अवैध निर्माण ध्वस्त, 25 हजार इनाम भी घोषित
नोएडा के 'गालीबाज' नेता श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। एक तरफ, सोमवार को जहां सेक्टर-93 स्थित ओमेक्स सोसाइटी में आरोपी के अवैध निर्माण को गिराया गया, वहीं अब उस पर 25 हजार रुपए नकद इनाम घोषित कर दिया गया है।
'गाली कांड' में क्या कहा नोएडा पुलिस कमिश्नर ने
श्रीकांत त्यागी के 'गाली कांड' में नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह (Noida Police Commissioner Alok Singh) ने मीडिया से कहा कि, 'अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलने के साथ ही आरोपी नेता की संपत्ति कुर्क की जाएगी। इसके अतिरिक्त, नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में बवाल के बाद थाना फेस- 2 के प्रभारी सुजीत उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है। उनकी जगह अब परम हंस तिवारी को नियुक्ति दी गई है।