नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। हुड्डा ने संवाददाताओं से कहा, "मैं लोकसभा में निजी विधेयक के तौर पर 'स्वच्छ वायु का अधिकार विधेयक' पेश करने पर विचार कर रहा हूं। मैं इस विधेयक में नागरिकों और विशेषज्ञों के विचार शामिल करूंगा।"
ये भी देखें: ज्ञानीजनों! दिल्ली के रास्तों को इंसानों से खाली कर दीजिए, हवा गुजरना चाहती है
उन्होंने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री को उत्तर भारत के राज्यों के मुख्यमंत्रियों को शामिल कर एक उच्चस्तरीय समिति के गठन का अनुरोध करते हुए पत्र लिखा है। इस समिति की अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री करेंगे। सभी को दलगत भावना से ऊपर उठकर, साथ बैठना चाहिए और देश के समक्ष बजटीय प्रावधान के साथ एक योजना पेश करनी चाहिए।"
हुड्डा ने पत्र में लिखा है, "हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के हित के लिए राजनीतिक दोषारोपण के खेल से ऊपर उठकर इस समस्या का स्थायी समाधान ढूंढ़ना चाहिए।"
उन्होंने कहा, "जैसा कि रपटों से पता चलता है, राष्ट्रीय स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण फंड का इस्तेमाल जीएसटी के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए किया जा रहा है। इसके मद्देनजर मैं आपसे दिल्ली, एनसीआर और उत्तर भारत में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए भी फंड का इस्तेमाल करने का आग्रह करता हूं।"