Stock Market: बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स पहली बार 80000 के पार

Stock Market: शेयर बाजार में मंगलवार को प्री-ओपन मार्केट में आई तेजी के चलते सेंसेक्स करीब 300 अंक की जोरदार उछाल के साथ इतिहास रचते हुए पहली बार 80,000 के आंकड़े के पार निकल गया।

Report :  Network
Update: 2024-07-02 04:41 GMT

Stock Market: प्रतीकात्मक चित्र (Social Media)

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) के लिए मंगलवार का दिन मंगलमय साबित होता दिख रहा है। मार्केट के प्री-ओपनिंग सेशन में ही इतिहास रचते हुए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने पहली बार 80,000 का आंकड़ा पार कर लिया। Sensex ने यह आंकड़ा प्री-ओपन में करीब 300 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ छुआ। हालांकि, बाजार में दिन का कारोबार शुरू होने पर भी सेंसेक्स और निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर ओपन हुए।

करीब 1935 शेयरों में तेजी आई

मंगलवार को कारोबार शुरू होते ही शेयर मार्केट (Share Market) में बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद से 211.30 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 79,687.49 पर शुरुआत की, तो वहीं निफ्टी ओपनिंग के साथ ही 60.20 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 24,202.20 के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। बाजार खुलने के साथ करीब 1935 शेयरों में तेजी आई, 536 शेयरों में गिरावट आई और 97 में कोई बदलाव नहीं हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान आयशर मोटर्स (Eicher Motors), विप्रो (Wipro), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़त में कारोबार कर रहे थे। वहीं बजाज ऑटो (Bajaj Auto), सन फार्मा (Sun Pharma), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Ent Share) में गिरावट देखने को मिली।

Godrej के कई शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

खबर लिखे जाने तक बीएसई पर लार्जकैप कंपनियों में शामिल Infy, PowerGrid, Tech Mahindra, TCS और HCL Tech जोरदार तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर मिड कैप कंपनियों में शामिल SolarInds Share 9.36%, Godrej India 3.23%, Godrej Properties 3% और Motherson Share 2% चढ़कर कारोबार कर रहा था। स्माल कैप कंपनियों के शेयरों की बात करें तो Refex Share 15%, DCXIndia 13.39%, ITDC Share 6.28%, Godrej Agro Share 6.57% की तेजी लेकर कारोबार कर रहे थे।

Similar News