RBI के नए गवर्नर पर स्वामी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- भ्रष्टाचार में दिया चिदंबरम का साथ

Update:2018-12-12 16:52 IST
खालिस्तानी आतंकी संग फोटो पर बोले स्वामी: नवजोत सिंह सिद्धू की हो गिरफतारी

नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने शक्तिकांत दास को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) का नया गवर्नर बनाए जाने पर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही उन्होंने शक्तिकांत दास पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। स्वामी ने आरबीआई के नए गर्वनर पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के साथ मिलीभगत और सांठ-गांठ कर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही स्वामी ने आशंका जताई है कि नए गवर्नर अपने पद का दुरुपयोग भी कर सकते हैं।

स्वामी ने कहा कि दास ने कोर्ट में भ्रष्टाचार के चल रहे केस में भी चिदंबरम को बचाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि यह क्यों किया गया है। मैंने इस निर्णय के संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।

यह भी पढ़ें.....कमलनाथ की जन्मभूमि कानपुर से उठी आवाज, बनाया जाए MP का सीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में स्वामी ने आरोप लगाया कि शक्‍तिकांत दास भ्रष्टाचार के मामलों में घिरे पूर्व वित्‍तमंत्री पी चिदंबरम के लिए काम कर चुके हैं। सुब्रमण्यन स्वामी ने इस संबंध में पीएम को लिखा है कि दास पूर्व वित्त मंत्री के बेहद करीबी हैं लिहाजा कैसे केन्द्र सरकार ने उन्हें नया गवर्नर नियुक्त करने का फैसला लिया।

शक्तिकांत दास के बार में जानिए

केंद्र सरकार ने मंगलवार को पूर्व वित्त सचिव और वित्त आयोग के वर्तमान सदस्य शक्तिकांत दास को रिजर्व बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किया है। दो वर्ष पूर्व लागू नोटबंदी के दौरान बेहद शक्तिकांत दास ने अहम भूमिका निभाई थी। दास आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव थे।

यह भी पढ़ें.....बीएसपी का हाथी कांग्रेस से हाथ मिलाने को तैयार, जोड़-तोड़ से बनेगी एमपी में सरकार

दास मई 2017 में वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामले विभाग के सचिव पद से रिटायर हुए थे। आरबीआई गवर्नर के पद पर उनकी नियुक्ति 3 साल के लिए की गई है। वो उर्जित पटेल का स्थान लेंगे। पटेल ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढ़ें.....क्षेत्रीय दलों को जनता ने नकारा, समर्थकों का हुआ मोहभंग

1980 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी दास फिलहाल 15वें वित्त आयोग के सदस्य हैं। वो तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। साथ ही वो इतिहास में एमए भी हैं। उन्होंने नई दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से मास्टर्स डिग्री की है।

Tags:    

Similar News