सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई सहारा डायरी केस की जांच, प्रशांत भूषण की याचिका खारिज
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सहारा डायरी जांच की मांग ठुकरा दी है। ये मांग वकील प्रशांत भूषण ने कि थी। कोर्ट ने कहा, आयकर छापे में पकड़े गए दस्तावेज के आधार पर जांच नहीं की जा सकती है।
क्या है मामला?
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सहारा डायरी मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा था। उन्होंने कहा था उनके पास कुछ ऐसे पेपर हैं जो आज तक किसी मीडिया वाले के हाथ नहीं लगे। जिसे देखकर वह भी अचंभित हो गए थे। केजरीवाल ने कहा कि 15 अक्टूबर 2013 को बिड़ला के यहां रेड हुई तो इनकम टैक्स वाले कंप्यूटर और जरूरी कागजात उठा लाए। इनकम टैक्स के पास एक कागज है, जिसमें लिखा है मोदी को 25 करोड़ देने थे। उस दौरान मोदी गुजरात के सीएम थे और अब वह दो साल से पीएम हैं, लेकिन जांच नहीं कराई गई।
ये भी पढ़ें ...केजरीवाल बोले- अगर मोदी ने ली है बिड़ला-सहारा से रिश्वत, तो माफ हो जाएगा 8 लाख करोड़ का लोन
केजरीवाल ने कहा कि 22 नवंबर 2014 को सहारा के यहां इनकम टैक्स की रेड हुई। जिसमें 130 करोड़ रुपए बरामद हुए। वहां कुछ कागज भी मिले। जिसमें लिखा है कि सहारा ने जायसवाल के माध्यम से 30 अक्टूबर 2013 को 250 करोड़ रुपए दिए। 40 करोड़ मोदी को मिले हैं। 2 साल से पीएम हैं और अभी तक जांच नहीं होने दी।
केजरीवाल ने कहा कि अगर मोदी ने बिड़ला और सहारा से रिश्वत ली थी तो इसका मतलब है कि मोदी ने माल्या से भी रिश्वत ली थी। अब माल्या की तरह ही मोदी जी सहारा और बिड़ला का 8 लाख करोड़ का लोन भी माफ कर देंगे जिस तरह से माल्या का 1200 करोड़ रुपए का लोन माफ किया।
ये भी पढ़ें ...अपने ही जाल में फंसी कांग्रेस! सहारा की जारी सूची में शीला दीक्षित के नाम के आगे भी 1 cr.