आतंकवाद, कट्टरपंथ को उखाड़ फेंकने के लिए काम करते रहेंगे: भागवत

भागवत ने शनिवार को ट्विटर पर आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा को श्रद्धांजलि दी। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में नौ अप्रैल को आतंकवादियों के हमले के बाद शर्मा की मौत हो गई थी।;

Update:2019-04-20 22:24 IST

नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि आतंकवादी और कट्टरपंथी ताकतों को उखाड़ फेंकने के लिए संघ काम करना जारी रखेगा।

भागवत ने शनिवार को ट्विटर पर आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा को श्रद्धांजलि दी। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में नौ अप्रैल को आतंकवादियों के हमले के बाद शर्मा की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें...चुनाव आयोग ने नवजोत सिंह सिद्धू को कारण बताओ नोटिस जारी किया

भागवत ने आरएसएस के ट्विटर अकाउंट पर एक संदेश में कहा, ‘‘..दुख की इस घड़ी में हम संकल्प करते हैं कि उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। दुगनी गति से काम करते हुए हम आतंकवादी और कट्टरपंथी जैसी देश विरोधी ताक़तों को इस भूमि से उखाड़ फेकेंगे...।”

यह भी पढ़ें...मोदी के खिलाफ प्रत्याशी पर कांग्रेस ने नहीं खोले पत्ते, क्या गुटबाजी पड़ रही पार्टी पर भारी?

भाषा

Tags:    

Similar News