अभी भी ये कंपनियां कर रही प्लास्टिक का इस्तेमाल, कब होगी कार्रवाई
जहां एक तरफ सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए सरकार ने इतने सख्त प्रतिबंध लगा दिए हैं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ एमेजॉन और फ्लिपकार्ट की ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां खुलआम इसका इस्तेमाल कर रही हैं।;
नई दिल्ली : जहां एक तरफ सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए सरकार ने इतने सख्त प्रतिबंध लगा दिए हैं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ एमेजॉन और फ्लिपकार्ट की ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां खुलआम इसका इस्तेमाल कर रही हैं। इन कंपनियों के खिलाफ दिल्ली के मॉर्डन स्कूल के एक 16 वर्षीय छात्र ने इसके खिलाफ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में याचिका दाखिल की है।
यह भी देखें... देश की पहली नेत्रहीन महिला IAS ने संभाला कार्यभार, रुला देगी संघर्ष की कहानी
बता दें कि इस लड़के का नाम आदित्य दुबे है। इस छात्र ने याचिका में एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों की प्लास्टिक पैकिंग पर रोक लगाने की मांग की है।
छात्र द्वारा याचिका में कहा गया है कि ये कंपनियां अपने उत्पादों की डिलीवरी के लिए बहुत अधिक मात्रा में प्लास्टिक की पैकिंग का उपयोग करती है जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता है।
आपको बता दें कि देश की टॉप एंटी पॉल्यूशन बॉडी सिंगल यूज प्लास्टिक को सन् 2022 तक खत्म करने के लिए एक रोडमैप तैयार कर रही है। यह प्लास्टिक पर्यावरण के लिए खतरा है।
ये है सिंगल यूज प्लास्टिक
सिंगल यूज प्लास्टिक का मतलब है, जिसका प्रयोग केवल एक ही बार किया जाए। इसमें प्लास्टिक की थैलियां, प्लेट, ग्लास, चम्मच, बोतलें, स्ट्रॉ और थर्माकोल शामिल हैं। इनका एक बार इस्तेमाल के बाद फेंक दिया जाता है। इस प्लास्टिक में पाए जाने वाले केमिकल पर्यावरण के साथ ही लोगों के लिए काफी घातक हैं।
यह भी देखें... यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रेस वार्ता को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पांडे व उमेश त्यागी
ये सिंगल यूज प्लास्टिक सामान हैं
- पॉलिथीन और प्लास्टिक के कैरी बैग
- प्लास्टिक के डिस्पोजेबल प्लेट, ग्लास
- मिनरल वाटर की बोतलें
- थर्मोकोल के प्लेट, ग्लास व अन्य बर्तन
- कोल्ड ड्रिंक पीने में इस्तेमाल होने वाली स्ट्रॉ
यह भी देखें... उज्जवल कुमार बने महाराजगंज के नए जिलाधिकारी
ऐसे करें इस्तेमाल
प्लास्टिक की जगह पेपर के बने स्ट्रॉ का प्रयोग कर सकते हैं।
प्लास्टिक की पानी के बोतलों के स्थान पर कॉपर, शीशा या धातु की बोतलों का प्रयोग करें।
प्लास्टिक के कप की जगह पेपर से बनी प्याली का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जूट या कागज से बनी थैली का प्रयोग कर सकते हैं।
स्टील के चाकू, चम्मच का इस्तेमाल कर सकते हैं। लकड़ी के चम्मच भी मार्केट में उपलब्ध है।